झारखंड- आज बंटेगी नौकरी : मुख्यमंत्री आज सैंकड़ो अभ्यर्थियों को बांटेंगे ज्वाइनिंग लेटर, नये साल के पहले 7 पदों के अभ्यर्थियों को मिलेगा तोहफा
Jharkhand – Jobs to be distributed today: Chief Minister will distribute joining letters to hundreds of candidates today; candidates for the first 7 positions will receive a gift in the new year.

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की CGL-2023 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर 2025 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नववर्ष से ठीक पहले आयोजित यह समारोह राज्य के हजारों युवाओं के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं माना जा रहा है। लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सफल अभ्यर्थियों के लिए यह दिन उनके करियर की नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों का जायजा
सोमवार को वित्त सचिव प्रशांत कुमार और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने मोरहाबादी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वच्छता, प्रवेश एवं निकास मार्ग, तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

जिला प्रशासन ने पूरे किए सभी इंतजाम
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम को सुरक्षित और भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष योजना बनाई गई है ताकि शहरवासियों और कार्यक्रम में आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।

प्रशासन ने चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखें। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सूचना डेस्क और सहयोगी कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इन पदों पर मिलेगा नियुक्ति पत्र
इस समारोह के दौरान JSSC CGL-2023 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से—
• सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
• प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी
• प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी
• श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी
• अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगो
• कनीय सचिवालय सहायक
• प्लानिंग असिस्टेंट
जैसे पद शामिल हैं। ये सभी पद राज्य के प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण और तैयारियों के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनीया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज सहित कई अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।









