शिक्षक की मौत: ट्रेनिंग में डायट आये शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, मीडिल स्कूल में थे शिक्षक, ठंड में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा
Teacher's death: A teacher who had come to DIET for training died of a heart attack. He was in a middle school. The risk of heart attack increases in the cold.

Teacher Death : कड़ाके की ठंड के बीच एक शिक्षक की हार्ट अटैक से जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक शिक्षक ट्रेनिंग के लिए आये थे, इसी दौरान शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना अररिया जिले की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक कड़ाके की ठंड में प्रशिक्षण लेने अररिया जिले के फारबिसगंज डायट आए 50 वर्षीय शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
शिक्षा विभाग के मुताबिक मृतक शिक्षक की पहचान पटना जिले के मोकामा निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई। दिनेश कुमार जोकीहाट प्रखंड के महलगांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ैल में पदस्थ थे। डायट प्राचार्य आफताब आलम के मुताबिक शिक्षक दिनेश कुमार मंगलवार की सुबह हास्टल के प्रवेश द्वार के पास टहलने के साथ-साथ मोबाइल से बात कर रहे थे।
बात करते-करते ही वो बेहोश हो गये और जमीन पर गिर पड़े। डायट के कर्मचारियों ने उन्हों तत्काल ही फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक हार्ट का मरीज था, और उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. डॉक्टर ने कहा कि दिल के मरीज के लिए ठंड खतरनाक साबित होता है। ठंड के समय हर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक बिरादरी में शोक की लहर है। वहीं शव को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है।









