हेमंत कैबिनेट की बैठक कल: साल की पहली कैबिनेट में हो सकते हैं कई फैसले, 15 से ज्यादा एजेंडों पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले….
Hemant Cabinet meeting tomorrow: Several decisions expected in the first cabinet meeting of the year; more than 15 agendas to be discussed, ahead of the Chief Minister's foreign trip...

रांची। साल 2026 की पहली कैबिनेट इस महीने 9 जनवरी को होगी। 9 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कल शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में ये बैठक होगी।
बैठक में 15 से ज्यादा एजेंडो पर चर्चा होगी। मुख्यंत्री के विदेश दौरे से पहले की ये कैबिनेट है, लिहाजा इस बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं।
पेशा कानून को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लिहाजा कैबिनेट में उस पर चर्चा होगी। वहीं बजट को लेकर भी कैबिनेट में प्रारंभिक चर्चा होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और पथ निर्माण विभाग के कई प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लगेगी।









