धनबाद में एसीबी का छापा : कड़ाके की ठंड में आंख खुलने से पहले पहुंच गयी ACB की टीम, अफसर को लेकर गयी रांची, अब तक 16 लोगों की…

ACB raid in Dhanbad: The ACB team arrived before dawn in the biting cold, took the officer to Ranchi, and so far 16 people have been...

ACB Raid in Dhanbad : एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। धनबाद में आज छापेमारी कर एसीबी की टीम ने धनबाद के पूर्व जिला भू अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि आज तड़के ये कार्रवाई हुई है।

एसीबी की टीम ने उदयकांत पाठक के नंदन पहाड़ स्थित आवास शांतिनिकेतन में छापेमारी की। धनबाद के अलावे भी कई जगहों पर छापेमारी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये छापेमारी करीब 4 घंटे तक चली। इस दौरान कई दस्तावेज को खंगाला गया। सुबह 8:00 बजे के बाद टीम उदयकांत पाठक को अपने साथ लेकर धनबाद चली गयी। इस दौरान उदयकांत पाठक की पत्नी अनीता पाठक से भी पूछताछ की गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद स्थित हीरक रोड भू अर्जन मुआवजा घोटाले के मामले में रिटायर्ड भू अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक मुख्य अभियुक्त है। पूर्व में भी हुए उदयकांत पाठक इस मामले में जेल जा चुके हैं।

एसीबी की टीम ने एक साथ कई ठिकानों पर छापामारी की, जिसमें अब तक 16 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

Related Articles