धनबाद Road Accident: बारातियों से भरी बस ने मोटर साइकिल समेत 4 को मारी टक्कर, 1 की गई जान अन्य की हालत गंभीर,गुस्साए लोगों ने किया…

A bus full of wedding guests hit 4 people including a motorcycle, 1 died, others are in critical condition, angry people created ruckus...

Dhanbad: धनबाद में सड़क हादसे की खबर है। सड़क हादसे के कारण जिले भर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शहर भर में जाम का माहौल देखा जा रहा है।

घटना बेकारबांध – सिटी सेंटर मार्ग पर पूजा टॉकीज के नजदीक की है। जहां  बुधवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मचारी बजरंगी भुइयां की मौत हो गई. जबकि दो अन्य सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों सफाई कर्मचारी बस्ताकोला के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

1 की घटनास्थल पर गई जान

धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास आज सुबह करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। बरातियों से भरी बस की चपेट में आकर नगर निगम के सफाईकर्मी बजरंगी भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों ही सफाईकर्मी बस्ताकोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

कैसे हुई घटना

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, और फिर भागने के चक्कर में पूजा टॉकीज से बेकारबांध तक सफाईकर्मियों को घसीटती चली गई।घायलों को SNMMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह, आज सुबह भी नगर निगम के सफाई कर्मचारी बेकारबांध-सिटी सेंटर मार्ग से अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार सवारी बस (JH 10H-2605) ने ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के बाद गुस्साए लोगों ने निगम कर्मियों के साथ मिलकर सड़क मार्ग को जाम कर दिया है.

गुस्साए लोगों ने सड़क के मध्य में टायर जलाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने उस बस में तोड़फोड़ भी की.शहर में मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप है. मौके पर पूर्व मे और चंद्रशेखर अग्रवाल वार्ड पार्षद अशोक पाल मौजूद थे. इसके साथ ही घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई है.

Hpbl Desk

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles