झारखंड : भरे बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में भीषण डाका, दुकानदार को गोली मारकर लाखों की लूट, बाइक पर आये थे डकैत…
Jharkhand: A massive robbery at a jeweler's shop in a crowded market; the shopkeeper was shot and lakhs of rupees were looted; the robbers came on a bike...

Jharkhand Crime News : झारखंड में एक बार फिर डकैतों ने तांडव मचाया। देर शाम डकैतों का गैंग एक ज्वलेर्स की दुकान में घुस गया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी। घटना जामताड़ा जिले की बतायी जा रही है। अपराधियों की गोली से दुकानदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। उधर, डकैत सोना-चांदी लेकर फरार हो गए।
घटना को लेकर बाजार में अफरा तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के बाजार में सरेआम अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट मचानी शुरू कर दी। देर शाम करीब 6 बजे की चार की संख्या में बाइक से डकैत दुकान के सामने पहुंचे और फिर बंदूक की नोंक पर लूटपाट शुरू कर दी।
इस दौरान बदमाश ने भय दिखाकर ज्वेलरी दुकान से जेवर लूट लिये। गोली की आवाज से बाजार में हड़कंप मच गया। वहीं गोली लगने से दुकान संचालक घायल हो गया। कारोबारियों ने पुलिस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए बदमाशों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
घायल व्यापारी का नाम अमन बर्मन है, जिसकी सोने चांदी की दुकान थी। वो काफी सालों से ज्वेलर्स की दुकान का संचालन कर रहा था। ज्वेलर्स की गोली लगने के बाद स्थिति गंभीर है, उसे बंगाल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी के आधार पर लूटेरों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।









