झारखंड जेल के VIRAL वीडियो पर मचा बवाल, 10% कमीशन मामले में चार सुरक्षाकर्मियों को नोटिस, जेलर बोले, जांच के बाद होगा एक्शन
Ruckus over Jharkhand jail's VIRAL video, notice issued to four security personnel in 10% commission case, jailor said, action will be taken after investigation

Jharkhand News: झारखंड के जेलों में किस तरह का पैसों का खेल चल रहा है, उसकी पोल एक वायरल VIDEO में खुल गयी है। सेंट्रल जेल के कैदियों को परिजनों से मिलने वाले पैसों में 10 प्रतिशत कमीशन लेने का सनसनीखेज मामला पलामू में सामने आया है। वायरल हुए वीडियो पर अब बवाल मचा है।
मामला उजागर होने के बाद अब चार सुरक्षाकर्मियों पर गाज गिरने वाली है। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच के बाद चार सुरक्षाकर्मियों को नोटिस दिया गया है। पलामू केंद्रीय जेल के जेलर आशीष कुमार ने कहा है कि वीडियो के आधार पर जांच चल रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
आपको बता दें कि जो वीडियो सामने आया था, उसमें पैसों की वसूली को लेकर पूरा मामला कैद था। सुरक्षाकर्मी द्वारा कहा जा रहा था कि जेल के अंदर कैदी को अगर 500 रुपये जाते हैं तो 50 रुपये और 100 रुपये जाता है तो 10 रुपये बतौर कमीशन के रूप में काट लिए जाते हैं। जेल में तैनात एक सीनियर सुरक्षाकर्मी के निर्देश पर वसूली की बात सामने आई थी।
बताया जा रहा है कि कई सुरक्षा जांच के बाद, कैदियों को पैसे एवं परिजनों द्वारा भेजे गए सामान दिये जाते हैं। दरअसल पलामू सेंट्रल जेल में 1000 के करीब सजायाफ्ता एवं विचाराधीन कैदी बंद हैं। इससे पहले भी पलामू सेंट्रल जेल पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। आपको मालूम होगा, पिछले दिनों पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को भी कई सुविधा देने की बात सामने आई थी।
मामला सामने आने के बाद चार कर्मियों से जवाब मांगा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाईकी जायेगी। जेलर ने आश्वस्त किया है कि आगे इस तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आयेगी।