Aaj Ka Mausam : झारखंड में आज होगी झमाझम बारिश, राजधानी रांची सहित इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, बारिश के ठनका गिरने और आंधी की भी चेतावनी

Aaj Ka Mausam: There will be heavy rain in Jharkhand today, alert issued for these districts including the capital Ranchi, warning of rain, lightning and thunderstorm also issued

Jharkhand Weather Update : झारखंड में फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आंधी-तूफान के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है। आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए वज्रपात, बारिश के साथ तेज आंधी की भी चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा।

मौसम विभाग ने कहा है कि हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार को झारखंड के लिए जो मौसम की चेतावनी जारी की है, उसमें ये बातें कही गयीं हैं। 18 अगस्त 2025 को झारखंड में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ वर्षा-वज्रपात होगी।

 

मौसम विभाग ने कहा है कि 18 अगस्त को राजधानी रांची में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के दर्जे की वर्षा होगी। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिन में उच्चतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्के से हल्के दर्जे की वर्षा हुई।

 

मौसम विभाग ने कहा है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन जो समुद्र तल से 9.6 किलोमीटर ऊपर है, पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा और 19 अगस्त 2025 तक इसके डिप्रेशन में तब्दील हो जाने की उम्मीद है। सबसे अधिक वर्षा 6.4 मिलीमीटर सरायकेला के ईचागढ़ में दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37 डिग्री गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया।

 

इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी तटीय और उससे सटे पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से 17 अगस्त 2025 को निम्न दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बना है।

Related Articles