IPS सुसाइड मामले पर कारवाई शुरू : हटाए गया SP… DGP पर FIR हटाने की तैयारी में सरकार , 5 दिनों से रखा है IPS का शव

Action initiated in IPS suicide case: SP removed... Government preparing to drop FIR against DGP; IPS officer's body has been kept for 5 days

IPS sucide Update: IPS ऑफिसर सुसाइड मामले में जैसे जैसे कारवाई तेज हो रही है चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। 9 पन्ने के सुसाइड नोट में राज्य के कई आला अधिकारी के नाम दर्ज है। SP से लेकर DGP तक का नाम होने के कारण सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है।ताज़ा जारी आदेश के अनुसार पहली कारवाई में जिले के एसपी को हटा दिया गया है।अब DGP को हटाने की तैयारी है।

परिवार ने पोस्टमार्टम की नहीं दी इजाजत, 5 दिनों से…

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड के पांचवें दिन उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 16 गवर्नमेंट अस्पताल से PGI शिफ्ट किया गया है. हालांकि पोस्टमार्टम से पहले विवाद शुरू हो गया है. आईपीएस के परिजनों का आरोप है कि उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. वहीं, चंडीगढ़ के डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि परिवार की सहमति से ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस मामले में सियासी बयानबाजी भी हो रही है. अब हरियाणा सरकार पर विपक्ष हमलावर है इसके साथ ही ये मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा बना हुआ है।

हटाए गए SP

इस बीच रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया है. उनकी जगह सुरेंद्र भौरिया को नियुक्त किया गया है. इन सभी विवादों के बीच रोहतक के SP का ट्रांसफर कर दिया गया है. सुरेंद्र भौरिया अब रोहतक के नए SP होंगे. नरेंद्र बिजारणियां को फिलहाल कोई पोस्ट नहीं दी गई है.

 SP से लेकर DGP तक कारवाई हुई तेज

हरियाणा के IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में अब बड़े एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है. विदेश से लौटने के बाद आईपीएफ ऑफिसर की पत्नी IAS ऑफिसर अमनीत पी कुमार ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी सहित कई अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब इस मामले में डीजीपी, रोहतक एसपी सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मामले में वरीय अधिकारियों पर FIR दर्ज होने के बाद अब उन्हें पद से हटाते हुए जांच के दायरे में लाने की कवायद तेज हो गई है.

SC – ST एक्ट में मामला दर्ज

मामले में SC-ST एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि पूरन कुमार के सुसाइड नोट में जिन-जिन अधिकारियों के नाम थे, उन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चंडीगढ़ पुलिस ने भी वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में एफआईआर दर्ज कर लिए जाने की पुष्टि की है. जिसके बाद अब डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

मौत के समय IAS पत्नी CM  के साथ जापान दौर पर थी

मालूम हो कि पति के सुसाइड के समय IAS पत्नी अमनीत सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर जापान गई थीं लेकिन पति की मौत की खबर मिलने पर वह बुधवार को भारत लौट आईं. अमनीत कुमार द्वारा भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में उन्होंने तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने, पूरन कुमार के ‘सुसाइड नोट’ और बाद में पुलिस को सौंपी गई शिकायत में उल्लिखित आरोपियों को निलंबित करने, गिरफ्तार करने और परिवार को आजीवन सुरक्षा देने की मांग की है ‘क्योंकि मामले में हरियाणा के शक्तिशाली, उच्च पदस्थ अधिकारियों के नाम शामिल हैं.’

Related Articles