जयराम महतो पर होगी कारवाई: गाड़ी के ऊपर से प्रचार करना पड़ा महंगा.. DC ने नोटिस जारी कर मांगा 24 घंटे के…

Jamshedpur by-election update: चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सभी पार्टी अपने अपने प्रत्याशी को जीतने की जोर आजमाइश में लग गई है। ऐसे में एक नया मामला सामने आया है जिसमें JLKM नेता टाइगर जयराम महतो कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं.
क्या है मामला
खुले गाड़ी में, गाड़ी के ऊपर बैठकर प्रचार करना आज के समय का नया शौक बनता जा रहा है। घाटशिला उपचुनाव प्रचार के दौरान जयराम महतो ने स्कॉर्पियो गाड़ी के उपर बैठकर जनसंपर्क अभियान करते हुए नियमों की अनदेखी की थी. अब इसी को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है.
जमशेदपुर DC ने जारी किया नोटिस
जमशेदपुर के उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली के दौरान लोगों ने चार पहिया वाहन पर बैठकर या खड़े होकर प्रचार किया, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित राजनीतिक दल या प्रत्याशी को 24 घंटे के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. अगर समय रहते संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहता है चुनाव नियम
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रचार के दौरान किसी भी वाहन पर बैठना या खड़ा होना प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, बल्कि सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. जयराम महतो का इस मामले मे जवाब का प्रशासन को इंतजार है, जिसके बाद ही प्रशासन उचित कारवाई करेगा।