JMM सुप्रीमो बनने के बाद हेमंत सोरेन पहुंचे पार्टी दफ्तर, बोले, आपके सपने ही हमारी प्रेरणा, पार्टी नेताओं से की चर्चा

After becoming JMM supremo, Hemant Soren reached the party office, said, your dreams are our inspiration, discussed with party leaders

JMM New President Hemant Soren: झामुमो सुप्रीमो बनने के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे हेमंत सोरेन ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई शीर्ष नेता मौजूद थे। पार्टी दफ्तार पहुंचने पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष का स्वागत किया। जल्द ही संगठन में नयी टीम का गठन किया जायेगा।

 

केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य को केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कामों को बंटवारा करने और नयी जिम्मेदारी सौंपने के लिए अधिकृत किया गया है। आपको बता दें कि कल ही पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन खत्म हुआ है। महाधिवेशन में हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया है।


पार्टी की तरफ से दी गयी जिम्मेदारी पर हेमंत सोरेन ने सभी का अभिवादन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के मेरे प्यारे कार्यकर्ताओं और साथियों, आप सभी के अथक संघर्ष, विश्वास और समर्पण के बिना यह सफर संभव नहीं था।

 

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जब मैं पार्टी अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहा हूँ, तो मैं आप सभी का आभारी हूँ जिन्होंने हर मुश्किल घड़ी में पार्टी और झारखंड के हितों को सर्वोपरि रखा। आपकी मेहनत ही हमारी ताकत है, और आपके सपने ही हमारी प्रेरणा। हम सब मिलकर झारखंड की सेवा, विकास और न्याय के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ेंगे।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles