एयर होस्टेस से छेड़खानी: प्लेन में ही पैसेंजर पीने लगा दारू, एयर होस्टेस ने मना किया, तो पकड़ लिया….

Molestation of air hostess: Passenger started drinking alcohol in the plane, when the air hostess stopped him, he caught him....

Air Hostase News। प्लेन के अंदर एक एयर होस्टेस से छेड़खानी हुई है। दुबई से आ रहे प्लेन के पैसेंजर ने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की और उसे गलत तरीके से छुआ। इस मामले में पुलिस में हुई शिकायत के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला जयपुर आ रहे दुबई की एअर इंडिया प्लेन की है। जहां विमान में एयर होस्टेस के साथ एक यात्री द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक यात्री विमान के अंदर शराब पी रहा था। जब एयर होस्टेस से उसे शराब पीने से रोका तो वह हंगामा करने लगा। विमान के जयपुर पहुंचने पर क्रू सदस्यों ने सीआइएसएफ के जवानों को बुलाया और यात्री को उनके हवाले कर दिया, जिसे बाद में हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस और विमान कंपनी दोनों की ओर से युवक की शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि रात रात 2.40 बजे विमान दुबई से जयपुर पहुंचा था। आरोप है कि यात्री रोक के बावजूद विमान में शराब पी रहा था। एयर होस्टेस से उसे शराब पीने से रोका तो वह हंगामा करने लगा।

 

विमान के जयपुर पहुंचने पर क्रू सदस्यों ने सीआइएसएफ के जवानों को बुलाया और यात्री को उनके हवाले कर दिया, जिसे बाद में हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया गया।थाना अधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि एयर होस्टेस और विमान कंपनी दोनों की ओर से युवक की शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles