Amazon ने करोड़ों लोगों को दिया बड़ा झटका, Prime यूजर्स को पैसे देने के बाद भी नहीं मिलेगी ये सुविधा

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए Amazon Prime Video का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जल्द ही आपका ओटीटी स्ट्रीमिंग का मजा किरकिरा होने वाला है क्योंकि अमेजन ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी पैसे देने के बावजूद कुछ सुविधाओं को जल्द ही बंद करने वाली है जिससे मूवीज और वेब सीरजी जैसे कंटेंट देखते समय दिक्कत हो सकती है। Amazon Prime यूजर्स को कंपनी अभी Ad Free कंटेंट उपलब्ध कराती है लेकिन जल्द ही इस सुविधा पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

दरअसल अमेजन की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स की तरफ से प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी कंटेंट के बीच में विज्ञापन देखने को मिलेंगे। अमेजन का यह फैसला उन करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ा झटका है जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ले रखी है और प्राइम वीडियो पर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं।

शारीरिक और मानसिक रूप से हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये उपाय, शरीर से बीमारियां होंगी कोसों दूर

इस दिन से प्लेटफॉर्म में होगा बदलाव

अमेजन ने इस होने वाले बदलाव की जानकारी अपने प्राइम मेंबर्स को दे दी है। इसके लिए कंपनी ने यूजर्स को ईमेल भी कर दिए हैं। मेल में कहा गया है कि प्राइम वीडियो यूजर्स को जल्द ही मूवी या फिर दूसरे शो के दौरान लिमिटेड विज्ञापन दिखाई देंगे। कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कितनी संख्या में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। आपको बता दें कि अमेजन यह बदलाव 17 जून 2025 से करेगी।

अमेजन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किए जाने वाले बदलाव के साथ ही नए प्लान्स भी पेश कर दिए हैं। अगर प्राइम यूजर्स Ad free कंटेंट देखना चाहते हैं तो अलग से रिचार्ज प्लान लेना होगा। Ad-Free कंटेंट के लिए यूजर्स को 699 रुपये का एनुअल प्लान लेना पड़ेगा। कंपनी ने इसके लिए मंथली प्लान्स भी पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 129 रुपये है।

भारत ने पाकिस्तान के 40 से 45 सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन प्लान

अगर आप ने अब तक अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो आपको बता दें कि अमेजन इसके लिए 299 रुपये का प्लान ऑपर करता है। यह कीमत अमेजन प्राइम के एक महीने के प्लान की है। अगर आप 3 महीने के लिए प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 599 रुपये का प्लान लेना होगा। वहीं अगर आप अमेजन प्राइम का वार्षिक प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए 1499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 17 जून के बाद यूजर्स को प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी कंटेंट में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। अब ऐड फ्री कंटेंट के लिए अलग से प्लान खरीदना होगा।

Related Articles