अंबा प्रसाद का हो सकता है एनकाउंटर ! सूर्या हांसदा के जैसा ही मार सकती है पुलिस.. पूर्व विधायक का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप

Hazaribagh Amba prasad News: हेमंत सरकार अब तक सरकार की कार्यशैली पर विपक्ष का सामना तो कर ही रही थी पर अब खुद सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने ही अपनी सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

अंबा प्रसाद ने रांची स्थित अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया. अम्बा ने एक के बाद एक सवाल दागे है.  साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आगाह किया है कि कुछ पुलिस अधिकारी झारखण्ड को लूटने में लगे है.

अंबा प्रसाद को सता रहा है एनकाउंटर का डर

अमन साहू और सूर्या हांसदा का हवाला देते हुए कहा कि ये लोग के साथ क्या हुआ. पुलिस ने गोली मार दिया. कल को उनके साथ भी ऐसे हो सकता है. पुलिस मार सकती है. पुलिस भाजपा के एजेंट और कम्पनी की लठैत बन कर काम कर रही है. जो कम्पनी के एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार है. लेकिन इनके सामने झुंकने का नाम नहीं लेंगे. ऐस लोगों को के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया” X” पर कहा है कि

दक्षिण भारत के एक भाजपा सांसद सी0 एम0 रमेश एवं उनके भाई सी0 एम0 राजेश जो कि एनटीपीसी चट्टी बारियातू ऋत्विक माइनिंग कंपनी के मालिक हैं ।

परियोजना में रैयतों का शोषण करके उनकी ज़मीन छीन कर जबरन खनन कार्य करने के विरोध में प्रशासन से अनुमति लेकर धरना आयोजित किया गया ।

मैंने लगातार इस मामले को लेकर बातचीत करके हल निकालने का प्रयास किया । उचित मुआवजा, रोजगार, एवं अन्य मुद्दों को लेकर मैं लगातार प्रयासरत थी ।

परंतु ऋत्विक कंपनी के मालिक सी0 एम0 राजेश द्वारा मुझे धमकी दी गयी मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव को किसी भी कीमत में जेल भिजवा देंगे और मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करवा देंगे ।

सवाल यह है कि इतना आत्मविश्वास के साथ वह यह स्टेटमेंट कैसे दे सकते हैं ?

अपने पैसे और प्रभाव पर उन्हें इतना भरोसा है कि पूरा सिस्टम को खरीद कर हमें बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे हैं ।

https://x.com/AmbaPrasadINC/status/1957031943905653155?t=nNTf1xgP9VQgzzxoWFvF-w&s=19

क्या सचमुच झारखंड की सिस्टम में सभी बिकाऊ है ?

कल उनका धमकी मिला और आज लगभग 400 की संख्या में पुलिस हमारे घर आकर हमारे घर के निजी गार्ड , मेरे ड्राइवर, एवं विस्थापित क्षेत्र के रैयतों के घर घुसकर उन्हें मारपीट कर गिरफ्तार कर लिया जा रहा है और थाना ले जाकर उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है।

हमारे राज्य की खनिज सम्पदा एवं जमीन को लूटने में उन्हें हमारे राज्य के ही अधिकारी माइनिंग कंपनी के मालिकों के आदेश का पालन कर रहे हैं । हमारी अबुआ सरकार जल-जंगल -जमीन की सरकार क्या सिर्फ नारों में है ?

यहां तक कि हमारी भी घर को बिना उचित मुआवजा बिना सूचना एवं बिना सहमति के तोड़कर हमारे एवं आवाज उठाने वाला रैयतो के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है इन बड़े कॉर्पोरेटरों की इच्छा एवं आदेशानुसार ।

Related Articles