अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी की हत्या, हमलावर गोली मारकर हुआ गायब, Video देख आप भी रह जाएंगे सन्न

World crime news: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के गोली बारी की घटना हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी चार्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबसे आश्चर्य की बात ये है कि गोली मारकर हमलावर फरार हो गया जो अबतक पकड़ से बाहर है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो विभत्स करने वाली है।
कंर्जवेटिव यूथ ग्रुप ‘टर्निंग प्वाइंट यूएसए’ के सीईओ और को फाउंडर चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक जिस समय चार्ली किर्क को गोली मारी गई उस समय वे यूटा वैली यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. अज्ञात हमलावर ने किर्क को गर्दन में गोली मारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है.
आधे झुके रहेंगे झंडे
व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया ‘ X ‘ पर पोस्ट कर कहा कि चार्ली किर्क के सम्मान में, राष्ट्रपति ट्रंप पूरे अमेरिका में सभी अमेरिकी झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया है. द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, गोलीबारी उस समय हुई जब किर्क विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम के दौरान सामूहिक गोलीबारी के बारे में एक छात्र के सवाल का जवाब दे रहे थे. यूटा वैली विश्वविद्यालय ने पुष्टि की है कि जांचकर्ता अभी भी बंदूकधारी की तलाश कर रहे हैं. द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, विश्वविद्यालय की प्रवक्ता एलेन ट्रेनर ने एक बयान में कहा कि किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है, जांच अभी जारी है.
इसे क्लिक कर देखें वीडियो 👇👇👇
https://x.com/aajtak/status/1966003993219301589?t=XwkZWkDhq_Usw3NgvvwJ6w&s=19
कौन थे चार्ली किर्क
चार्ली किर्क अमेरिका में युवाओं को कंजरवेटिव राजनीति से जोड़ने के लिए मशहूर थे और राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाते थे। चार्ली किर्क अमेरिकी राजनीतिक वर्कर और लेखक भी थे। 14 अक्टूबर 1993 को अमेरिका के शिकागो स्टेट के इलिनोइस शहर में जन्मे चार्ली ने साल 2012 में टर्निंग पॉइंट USA) नामक संगठन स्थापित किया था। वे इसके को-फाउंडर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भी थे। इस संगठन के जरिए ही चार्ली अमेरिका के युवाओं को कंजर्वेटिव विचारधारा से जोड़ने का काम करते थे। चार्ली काउंसिल फॉर नेशनल पॉलिसी के सदस्य थे।
क्या कहा डोलॉल्ड ट्रंप ने
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि महान और महानतम चार्ली किर्क का निधन हो गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका में युवाओं के दिल को चार्ली से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था. सभी उन्हें प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे, खासकर मैं, और अब, वह हमारे बीच नहीं हैं. मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी एरिका और परिवार के साथ हैं. चार्ली, हम तुमसे प्यार करते हैं.
हमलावर पकड़ से बाहर
वहीं, न्यूज एजेंसी एपी ने इस मामले पर बताया कि गोली लगने के बाद किर्क को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है. यूनिवर्सिटी के अंदर सवाल जवाब के दौरान हुए इस हत्या से सनसनी फैल गई। सबसे आश्चर्य इस बात की है कि गोली मारकर हमलावर गायब हो गया जो अबतक पकड़ से बाहर है।









