झारखंड: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाज़ुक, अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर, अपोलो ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
Jharkhand Education Minister Ramdas Soren's condition is critical, on life support in hospital, Apollo issues medical bulletin

नई दिल्ली/रांची, 2 अगस्त 2025: दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ने झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बुलेटिन में बताया गया है कि मंत्री सोरेन की हालत बेहद गंभीर (क्रिटिकल) बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सोरेन का इलाज एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की कड़ी निगरानी में किया जा रहा है। हालांकि, उनकी हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं देखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
बता दें कि मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह 4.30 बजे जगने के बाद बाथरूम गए. इस दौरान प्रेशर हाई होने के कारण उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. जिसके परिजनों की मदद से तत्काल उन्हें टेल्को स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां स्थित गंभीर होने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया।
इस बीच झारखंड की राजनीति में भी चिंता का माहौल है। मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में मंदिरों में पूजा-अर्चना और प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया है।
अस्पताल की ओर से अगला मेडिकल बुलेटिन आने वाले 24 घंटों में जारी किया जा सकता है। मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल बना हुआ है।