रांची: शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में जाम में फंसे अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो, उधर बारिश की वजह से राहुल गांधी भी सड़क मार्ग से पहुंचे…
Ranchi: Arjun Munda and Sudesh Mahato got stuck in traffic jam during Shibu Soren's funeral, while Rahul Gandhi also reached by road due to rain...

रांची। झारखंड के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आज पंचतत्व में विलीन हो गये। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हुआ। इस दौरान कई दिग्गज नेता मौजूद थे। हालांकि इस दौरान नेताओं के सामने कई बाधाएं भी आयी, लेकिन किसी ना किसी संसाधन से उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच ही गये।
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुजी के अंतिम दर्शन के लिए नेमरा में 7 किलोमीटर तक बाइक चलाकर पहुंचे। दोनों नेताओं के वाहन भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की वजह से रास्ते में रुक गए थे, जिसके बाद उन्होंने बाइक से यात्रा करने का फैसला किया। नेमरा पहुंचकर दोनों नेताओं ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान भारी भीड़ के बावजूद उन्होंने धैर्य और सादगी के साथ अपनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की। वहीं राहुल गांधी को भी नेमरा जाने के लिए काफी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारी बारिश की वजह से वो सड़क मार्ग से नेमरा के लिए रवाना हुए।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पूरे राजकीय सम्मान और आदिवासी परंपरा के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शिबू सोरेन के बड़े बेटे हेमंत सोरेन ने चिता को मुखाग्नि दी। गुरुजी के अंतिम दर्शन के लिए देश के दिग्गज नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार के दौरान सबकी आंखें नम थीं।