भारत से वनडे सीरीज जीत ऑस्ट्रेलिया ने रैंकिंग में लगाई छलांग, आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, जानें किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान

Australia made a significant jump in the rankings after winning the ODI series against India, a major upset in the ICC ODI rankings, finding out who benefited and who lost.

ICC Oneday Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज को आस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। सीरीज में हार के साथ ही आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने एक पायदान ऊपर छलांग लगाई है, वहीं न्यूजीलैंड को नुकसान झेलना पड़ा है। भारत अब भी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, लेकिन आखिरी मैच का नतीजा रैंकिंग में बड़ा फर्क डाल सकता है।

 

वनडे सीरीज में अभी दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम को दोनों मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का आखिरी मुकाबला अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही इस सीरीज का असर आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में साफ दिखाई देने लगा है।

 

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर मजबूत शुरुआत की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उसने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। लगातार दो मैच जीतने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है। पहले वह आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब वह एक पायदान ऊपर चढ़कर सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

 

ऑस्ट्रेलिया की इस सफलता का सीधा असर न्यूजीलैंड की रैंकिंग पर पड़ा है। न्यूजीलैंड, जो पहले दूसरे स्थान पर थी, अब तीसरे स्थान पर फिसल गई है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अब 110 अंक की हो गई है, जबकि न्यूजीलैंड की रेटिंग घटकर 109 रह गई है। वहीं, भारत की रेटिंग 121 अंकों पर है और वह अब भी पहले स्थान पर काबिज है। हालांकि, लगातार दो मैच हारने से उसकी रेटिंग में हल्की गिरावट आई है, लेकिन रैंकिंग पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा।

 

अब नजरें सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं। अगर भारत तीसरा मैच जीत लेता है, तो वह अपनी रेटिंग को 122 अंकों तक बढ़ा सकता है और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 109 अंकों तक गिर सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फिर से तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा। वहीं, अगर भारत यह मैच भी हार जाता है, तो उसकी रेटिंग घटकर 119 अंकों पर आ जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 111 अंकों तक पहुंच जाएगी, जिससे उसका दूसरा स्थान और भी मजबूत हो जाएगा।

 

सीरीज का तीसरा मुकाबला अब सिर्फ जीत-हार के लिहाज से ही नहीं, बल्कि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग के लिहाज से भी बेहद अहम हो गया है। भारत के पास शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की नजरें रैंकिंग में अपनी स्थिति पुख्ता करने पर होंगी।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles