गजब मामला: पत्नी के लिए गुटखा लाना भूल गया पति, तो गुस्साई पत्नी ने तीन बच्चों संग खाया जहर, दो बच्चे और पत्नी की मौत, बेटे की हालत नाजुक
Amazing case: Husband forgot to bring gutkha for his wife, so angry wife consumed poison along with three children, two children and wife died, son's condition critical

Crime News : …जान आजकल बहुत ही सस्ती हो गयी है। बात-बात पर लोग जान देने पर आतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी के लिए गुटखा लाना भूल गया, तो पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी, जबकि बेटे की हालत गंभीर है।
घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की है। जहां मामूली विवाद ने पूरे परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। यहां पति के गुटखा न लाने पर नाराज पत्नी ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस दर्दनाक वारदात में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
गुटखा न लाने पर भड़की पत्नी
जानकारी के मुताबिक, यह मामला चित्रकूट के मारकुंडी थाना क्षेत्र के डुडौला गांव के रहने वाले बब्बू यादव जीप चालक हैं और वह छोटू त्रिवेदी की गाड़ी चलाते हैं। बब्बू ने बताया कि उसकी 36 वर्षीय पत्नी ज्योति यादव गुटखा खाने की आदी थी। बीते दिन उसने अपने पति से गुटखा मंगवाया था, लेकिन काम के चलते वह भूल गया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
घर लौटते ही दिखा खौफनाक मंजर
विवाद के बाद बब्बू रोज की तरह काम पर चला गया। लेकिन जब वह शाम को घर लौटा तो उसके होश उड़ गए। घर में पत्नी ज्योति और तीनों बच्चे—6 वर्षीय चंद्रमा, 3 वर्षीय बुलबुल और 5 वर्षीय दीपचंद्र—बेहोशी की हालत में पड़े थे। आनन-फानन में उसने सभी को अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान मौत, बेटा गंभीर
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सबसे छोटी बेटी बुलबुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं ज्योति और उसकी बेटी चंद्रमा की हालत नाजुक देख उन्हें सतना रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल 5 वर्षीय दीपचंद्र का इलाज जारी है, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
Crime News : …जान आजकल बहुत ही सस्ती हो गयी है। बात-बात पर लोग जान देने पर आतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी के लिए गुटखा लाना भूल गया, तो पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी, जबकि बेटे की हालत गंभीर है।
घटना उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की है। जहां मामूली विवाद ने पूरे परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। यहां पति के गुटखा न लाने पर नाराज पत्नी ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस दर्दनाक वारदात में महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
गुटखा न लाने पर भड़की पत्नी
जानकारी के मुताबिक, यह मामला चित्रकूट के मारकुंडी थाना क्षेत्र के डुडौला गांव के रहने वाले बब्बू यादव जीप चालक हैं और वह छोटू त्रिवेदी की गाड़ी चलाते हैं। बब्बू ने बताया कि उसकी 36 वर्षीय पत्नी ज्योति यादव गुटखा खाने की आदी थी। बीते दिन उसने अपने पति से गुटखा मंगवाया था, लेकिन काम के चलते वह भूल गया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
घर लौटते ही दिखा खौफनाक मंजर
विवाद के बाद बब्बू रोज की तरह काम पर चला गया। लेकिन जब वह शाम को घर लौटा तो उसके होश उड़ गए। घर में पत्नी ज्योति और तीनों बच्चे—6 वर्षीय चंद्रमा, 3 वर्षीय बुलबुल और 5 वर्षीय दीपचंद्र—बेहोशी की हालत में पड़े थे। आनन-फानन में उसने सभी को अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान मौत, बेटा गंभीर
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सबसे छोटी बेटी बुलबुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं ज्योति और उसकी बेटी चंद्रमा की हालत नाजुक देख उन्हें सतना रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल 5 वर्षीय दीपचंद्र का इलाज जारी है, लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने पहले बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। डॉक्टरों ने भी मौत का कारण जहर ही बताया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने पहले बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। डॉक्टरों ने भी मौत का कारण जहर ही बताया है।