अजब-गजब शिक्षक VIDEO: मोबाइल पर गाना बजाकर अपने सर की करने लगी चंपी, अभिभावकों से लड़ने वाली शिक्षिका हुई सस्पेंड
Strange teacher video: She started massaging her head by playing a song on her mobile, teacher who fought with parents got suspended

Teacher News: इन दिनों शिक्षकों की अजीबोगरीब हरकतें सामने आ रही है। इनमें से कइयों का सोशल मीडिया पर वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल होता है, हालांकि अजीबोगरीब हरकत की वजह से कई बार शिक्षक को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। विभाग की तरफ से उन्हें निलंबित और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाइयों का भी सामना करना पड़ता है।
#बुलंदशहर: ये है प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका संगीता मिश्रा। संगीता जी को संगीत का शौक है लिहाजा मैडम क्लासरूम में मोबाइल पर संगीत की वीडियो चालू कर बालों पर तेल डाल चम्पी करने लग गई। मैडम का ये किस्सा हर रोज का है, लिहाजा किसी ने मैडम की वीडियो रिकार्ड कर वायरल कर दी। मैडम सस्पेंड pic.twitter.com/DdguzMDdJk
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) July 19, 2025
एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का सामने आया है। जहां प्राथमिक स्कूल की एक शिक्षिका ने क्लास रूम में बच्चों के सामने म्यूजिक बजा दिया और फिर तेल निकाल कर अपने सर की मालिश करने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि शिक्षिका ने न सिर्फ क्लासरूम में बच्चों के सामने म्यूजिक बजाकर अपने सिर पर चंपी की, बल्कि जब अभिभावकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी बदसलूकी भी की और छड़ी चलाकर उन्हें मारने की कोशिश की।
इसके अलावा आपत्तिजनक भाषा में गालियां देने का भी आरोप शिक्षिका पर लगा है। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा स्थित परिषदय स्कूल में यह पूरी घटना सामने आई। वीडियो जो वायरल हुआ है उसे पर मुताबिक शिक्षिका क्लासरूम में बैठी दिख रही है, जबकि दूसरी तरफ शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षिका बच्चों के सामने ही बैग से तेल निकालकर सर पर चंपी करने लगती है। चंपी के बाद क्लास रूम में ही वह कंघी से बाल भी सवार रही होती है। इस दौरान मोबाइल फोन पर लगातार गाना बज रहा है और बच्चों को भी सुनाया जा रहा है।
वही एक अन्य घटना में शिक्षिका और अभिभावकों के बीच विवाद का भी वीडियो सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर अभिभावकों में तीखी नाराजगी है। हालांकि फिलहाल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।