BEO फरार, कर्मचारी गिरफ्तार: शिक्षक के वेतन के नाम पर ली जा रही थी घूस, छापेमारी में रंगेहाथों कर्मचारी गिरफ्तारी, BEO मोबाइल बंद कर भागे

BEO absconding, employee arrested: Bribes were being taken in the name of teacher salaries, employees arrested red-handed in a raid, BEO switched off his mobile and fled.

Teacher News : शिक्षक से वेतन निर्धारण के नाम पर घूस मांगने मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी जहां गिरफ्तार कर लिया गया है, वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) फरार हो गये। पूरा मामला रोहतास जिले का है। जहा शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए रिश्वत की मांग की गयी थी।

 

मामले की शिकायत पर निगरानी विभाग ने बड़े फिल्मी अंदाज़ में छापेमारी कर अकोढ़ीगोला के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के डाटा ऑपरेटर को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि बीईओ फरार हो गया और उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। यह कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई।

 

अकोढ़ीगोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के डाटा ऑपरेटर को उसके घर से ही 14,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह वही घूसखोर ऑपरेटर है जो पिछले तीन दिनों से एजेंसी को लगातार चकमा दे रहा था, लेकिन आखिरकार आज वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सका।

 

रंगे हाथ पकड़ा गया डाटा ऑपरेटर

विभाग के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन कुमार शर्मा है, जो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार का डाटा ऑपरेटर है। निगरानी टीम की जानकारी के अनुसार, चंदन एक शिक्षक से वेतन निर्धारण फ़ाइल आगे बढ़ाने के लिए 14,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शुक्रवार की सुबह जैसे ही उसने अपने आवास पर शिक्षक से राशि प्राप्त की, बाहर पहले से तैयार बैठी निगरानी टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपी को तुरंत पटना ले जाया गया, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

शिकायत के बाद बनी रणनीति

निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि अकोढ़ीगोला के शिक्षक सुनील कुमार ने विजिलेंस में आवेदन देकर शिकायत की थी कि BEO और उनका स्टाफ क्षेत्र के 10 शिक्षकों से वेतन निर्धारण के नाम पर 15-15 सौ रुपये प्रति व्यक्ति, यानी कुल 15,000 रुपये की मांग कर रहे हैं।लंबी बातचीत के बाद मामला 14,000 रुपये में तय हुआ।डीएसपी के मुताबिक— “शिकायत मिलने के बाद हमने केस दर्ज किया और टीम को लगातार इलाके में तैनात रखा। आज ऑपरेटर को उसके आवास पर रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया।”

 

BEO फरार, घर पर दबिश

डाटा ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद जब यह सूचना BEO प्रणव कुमार तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया और फरार हो गए।

निगरानी विभाग की टीम ने डेहरी स्थित गांधी नगर में उनके सरकारी आवास पर दबिश दी, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे।पुलिस की टीम अभी बीईओ की तलाश में है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

 

शिक्षक ने बताई पूरी कहानी

शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि वे मध्यमिक विद्यालय बांका में पोस्टेड हैं।

उनके अनुसार—“बीईओ और उनका डाटा ऑपरेटर वेतन निर्धारण के लिए हमसे 15 सौ रुपये प्रति शिक्षक मांग रहे थे। 10 लोगों से कुल 15,000 रुपये मांगे गए। मजबूरी में हमने निगरानी में शिकायत की। आज ऑपरेटर को घूस लेते पकड़ लिया गया।”

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles