भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बेरुख़ी से टूटी ज्योति, कहा- अब जीने से भी नफरत, मुझे आत्मदाह के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखता

Jyoti broke down due to the indifference of Bhojpuri star Pawan Singh, said- Now I hate even living, I don't see any way except self-immolation

Pawan Singh And Jyoti Singh : भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर पति पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। अपने सात साल के संघर्ष का हवाला देते हुए कहा कि अब उन्हें अपने जीवन से ही नफरत होने लगी है। पत्नी ज्योति सिंह ने फेसबुक पर एक भावुक पत्र साझा कर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति ने लिखा है कि सात साल से वह उपेक्षा और संघर्ष झेल रही हैं, लेकिन पवन सिंह ने कभी उनकी सुध नहीं ली।

 

“कॉल और मैसेज का जवाब तक नहीं”

ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा,

“आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक विषयों पर बात करना चाहती थी, लेकिन न तो आपने और न ही आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल और मैसेज का जवाब देना उचित समझा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि छठ पर्व के दौरान जब पवन सिंह डिहरी आए थे, तब भी मिलने से मना कर दिया गया। यहां तक कि उनके पिता भी मुलाकात के लिए गए, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

 

“कौन सा बड़ा पाप किया है मैंने?”

पत्र में ज्योति ने सवाल उठाया कि आखिर उन्होंने कौन सा अपराध किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा उन्हें मिल रही है। उन्होंने लिखा कि पति के उपेक्षित व्यवहार से अब उनका जीना मुश्किल हो गया है।

“आपने मुझे इस स्थिति में खड़ा कर दिया है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखता। हालांकि मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि समाज और मेरे माता-पिता पर सवाल उठेंगे।”

 

इंसानियत के नाते साथ देने की अपील

ज्योति ने आगे लिखा कि उन्होंने हमेशा पतिव्रता पत्नी का धर्म निभाया है और पवन सिंह का साथ दिया है। अब समय है कि पवन सिंह भी इंसानियत के नाते उनका साथ दें। उन्होंने कहा कि विरोधियों को भी पवन सिंह ने माफ किया है, लेकिन अपनी पत्नी की बात सुनने के लिए उनके पास वक्त नहीं है।

 

राजनीति में सक्रिय ज्योति सिंह

गौरतलब है कि ज्योति सिंह अब राजनीति में सक्रिय हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। वह काराकाट, डेहरी और नवीनगर क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं, जहां खासकर महिलाएं उन्हें भरपूर समर्थन दे रही हैं। कई महिलाएं उन्हें आशीर्वाद स्वरूप खोईछा, सिंदूर और गले लगाकर स्नेह देती हैं।

 

पवन-ज्योति की शादी और विवाद

पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी। शुरुआती वर्षों के बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और मामला तलाक तक पहुंच गया। हालांकि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले दोनों में सुलह हो गई थी और ज्योति ने पवन सिंह के लिए प्रचार भी किया था। लेकिन अब एक बार फिर रिश्तों में तनाव साफ दिख रहा है।

पवन सिंह की पहली पत्नी प्रिया कुमारी सिंह ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने पहले ही उनकी छवि को झटका दिया था। अब दूसरी पत्नी ज्योति के दर्द भरे पत्र ने उन्हें एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

Related Articles