भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, सूर्या हांसदा हत्याकांड की CBI जांच व रिम्स-2 जमीन विवाद पर की कार्रवाई की मांग
BJP delegation met the Governor, demanded CBI investigation of Surya Hansda murder case and action on RIMS-2 land dispute

रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सूर्या हांसदा हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराए जाने की मांग रखी। साथ ही, नगड़ी क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की जमीन पर राज्य सरकार द्वारा जबरन रिम्स-2 निर्माण के प्रयासों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग भी की गई।
भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि सूर्या हांसदा की हत्या की परिस्थितियां अत्यंत संदिग्ध हैं और राज्य सरकार की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। ऐसे में निष्पक्ष जांच केवल CBI जैसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ही संभव है।
इसके अतिरिक्त, नगड़ी में आदिवासी समाज की पारंपरिक जमीन पर सरकार द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर रिम्स-2 अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया को आदिवासी विरोधी बताया गया। भाजपा का आरोप है कि सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त आदिवासियों के हक़ और भूमि अधिकारों का हनन कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार आदिवासियों के अधिकारों का हनन करती रही, तो भाजपा सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को बाध्य होगी।
भाजपा ने स्पष्ट किया कि वह झारखंड के आदिवासियों के हक़-अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य सरकार के हर कुकृत्य के खिलाफ पूरी ताकत से संघर्ष करती रहेगी।
प्रमुख मांगें:
- सूर्या हांसदा हत्याकांड की CBI से जांच कराई जाए।
- नगड़ी में आदिवासी जमीन पर रिम्स-2 निर्माण रोका जाए।
- आदिवासी अधिकारों की रक्षा हेतु राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाए।
भाजपा की इस सक्रियता से झारखंड की सियासत में एक बार फिर आदिवासी मुद्दों को लेकर हलचल तेज हो गई है।