Breaking जवान शहीद: IED ब्लास्ट में जवान शहीद, विधायक के भाई समेत 2 गंभीर घायल

Naxali attack news: चाईबासा में फिर एक बार बड़ी घटना हुई है। नक्सली द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया जबकि 2 जवान घायल है। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। घटना कल शुक्रवार को सारंडा के घने जंगल में हुए IED विस्फोट में CRPF 60वीं बटालियन के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल (जीडी) महेंद्र लश्कर ने बीती रात वीरगति प्राप्त की। शहीद जवान असम के रहने वाले थे।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार की देर शाम मुठभेड़ हुई, जहां सुरक्षाबल माओवादी गतिविधियों पर नज़र रखने और सक्रिय अभियानों के लिए मौजूद थे। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई और कुछ जवान घायल हो गए। Naxali ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
घायल में विधायक के भाई शामिल
इंस्पेक्टर (जीडी) के. के. मिश्रा और एएसआई (जीडी) रामकृष्ण गगराई घायल अवस्था में अपोलो अस्पताल, राउरकेला में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल जवान रामकृष्ण गागराई खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के भाई हैं।
कैसे हुई घटना
शुक्रवार की रात नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए हैं. पुलिस मुख्यालय के द्वारा महेंद्र लश्कर के शहीद होने की पुष्टि की गई है. विस्फोट में CRPF बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और सब इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगी भी गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात चाईबासा के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हो गए थे. जिसमें इलाज के दौरान ही हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए.
क्या कहते हैं चाईबासा SP
मामले को लेकर चाईबासा SP अमित रेणू ने बताया कि सारंडा में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो IED ब्लास्ट हुआ था. जिसमें सुरक्षा बल के अधिकारी समेत तीन जवान घायल हुए हुए थे. घायलों को उड़ीसा के राउरकेला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
अब तक 3 जवान हो चुके है शहीद
22 मार्च को सारंडा के छोटा नागपुर में हुए विस्फोट में सीआरपीएफ बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह शहीद हो गए थे. 12 अप्रैल को हुए ब्लास्ट में जगुआर के जवान सुनील धन शहीद हो गए थे. वही 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सीआरपीएफ के महेंद्र लश्कर शहीद हुए हैं.