झारखंड में बंपर वैकेंसी: स्वास्थ्य विभाग में खुला नौकरी का पिटारा, इन पदों पर होगी 3181 भर्तियां, अनुबंधितकर्मियों को मिलेगी ये छूट, जारी हुई अधिसूचना
Bumper vacancy in Jharkhand: Job openings in Health Department, 3181 vacancies to be filled on these posts, contract workers to get this relaxation, notification issued

Jharkhand Health Vacancy : झारखंड में फिर से नौकरी का पिटारा खुल गया है। स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के 3,181 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इनमें 3,020 पद नियमित नियुक्तियों के लिए और 161 पद बैकलॉग के लिए आरक्षित हैं।
परीक्षा से होगी सीधी नियुक्ति:
आयोग द्वारा झारखंड एएनएम नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक चरणीय (मुख्य परीक्षा) होगी जो ओएमआर आधारित और कंप्यूटर आधारित दोनों स्वरूपों में ली जाएगी। परीक्षा में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। अच्छी खबर ये है कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
न्यूनतम योग्यता:
• शैक्षणिक योग्यता: मैट्रिक (10वीं पास) न्यूनतम 45% अंकों के साथ।
• प्रशिक्षण: 18 महीने का एएनएम प्रशिक्षण अनिवार्य।
• अनिवार्यता: झारखंड राज्य नर्सिंग काउंसिल में निबंधन।
आरक्षण के अनुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक:
वर्ग न्यूनतम अंक
सामान्य / ईडब्ल्यूएस 40%
अनुसूचित जाति / जनजाति / महिलाएं 32%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
आदिम जनजाति 30%
संविदा कर्मियों को बड़ी राहत:
राज्य सरकार के अधीन कम से कम 5 वर्षों से संविदा पर कार्यरत एएनएम को न्यूनतम अर्हता से छूट दी गई है।
जिलेवार पदों का विवरण (नियमित):
• रांची – 245, दुमका – 214, गुमला – 203, पश्चिम सिंहभूम – 200, पालामू – 180,
• पूर्वी सिंहभूम – 172, सिमडेगा – 150, धनबाद – 134, गढ़वा – 131, बोकारो – 130,
• हजारीबाग – 127, पाकुड़ – 126, गोड्डा – 122, जामताड़ा – 117, चतरा – 84,
• खूंटी – 96, साहिबगंज – 98, लोहरदगा – 55, रामगढ़ – 63, कोडरमा – 54
बैकलॉग पद:
• गिरिडीह – 83, पश्चिमी सिंहभूम – 09, लातेहार – 15, गोड्डा – 13, सरायकेला खरसावां – 13,पलामू – 15, दुमका – 12, साहिबगंज – 01
लिखित परीक्षा, मैट्रिक और इंटर के अंक, प्रशिक्षण का अनुभव, और अनुभव अवधि – इन सभी आधारों पर तैयार होगी मेधा सूची।