झारखंड: गढ़वा आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मिनी ट्रक और बस में हुई टक्कर, छत्तीसगढ़ से झारखंड आ रही थी बाबा ट्रेवल्स…..

Jharkhand: Bus coming to Garhwa met with an accident, mini truck and bus collided, Baba Travels was coming from Chhattisgarh to Jharkhand.....

गढ़वा। छत्तीसगढ़ से झारखंड के गढ़वा आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में कई बस यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। हादसा उस वक्त हुई, जब छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बाबा ट्रेवल्स की बस झारखंड के गढ़वा आ रही थी। उसी दौरान नेशनल हाइवे 343 पर मिनी ट्रक और यात्री बस के बीच हुई जोरदार टक्कर हो गयी।

 

इस टक्कर में कई लोग घायल हो गए। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से गढ़वा जा रही यात्री बस ‘बाबा बस’ जैसे ही पाढ़ी के पास पहुंची, सामने से आ रहे मिनी ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस के केबिन और आगे की सीटों पर बैठे करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूत्रों के अनुसार, हादसे में घायल यात्रियों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

 

सभी घायलों को तुरंत पस्ता पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि अधिकांश घायल खतरे से बाहर हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल यात्री को विशेष निगरानी में रखा गया है।हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है या फिर यह ओवरटेकिंग के कारण हुआ, इसकी जांच की जा रही है। मिनी ट्रक चालक भी मौके से गायब बताया जा रहा है। पुलिस दोनों वाहनों के ड्राइवरों की तलाश कर रही है।

Related Articles