Cabinet News: आज की कैबिनेट का कर्मचारी क्यों कर रहे इंतजार ? दीपावली से पहले मिलेगा सैलरी बढ़ने का बड़ा तोहफा !…

Jharkhand Cabinet: दीपावली से पहले होने वाले कैबिनेट का राज्य की जनता टकटकी लगाए बैठी है। कैबिनेट की तारीख में संशोधन के वावजूद उम्मीद लगाई जा रही है कि हेमंत सरकार बड़ा तोहफा देने वाले है। उससे भी ज्यादा इंतजार राज्य के सरकारी कर्मचारी को है क्योंकि दीपावली से पहले वेतन बढ़ोतरी का बड़ा गिफ्ट सरकार दे सकती है। जिससे लाखों नियमित और अनुबंध कर्मियों को फायदा होगा
क्यों कर रहे इंतजार
केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों को विजयादशमी के दिन महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर तोहफा दिया था। यही वजह है कि राज्य कर्मी भी ये चाहते हैं कि दीपावली से पहले हेमंत सरकार भी अपने कर्मियों की ये गिफ्ट दे। जिसका इंतजार कर्मी बेसब्री से कर रहे हैं।
पहले 16 अब 14 को बैठक
मालूम हो कि पहले हेमंत कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को होने वाली थी परंतु इसमें संशोधन करते हुए14 अक्टूबर निर्धारित की गई। राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ता के बढ़ोतरी का लाभ तभी मिल पाएगा जब हेमंत सरकार इस फैसले पर मुहर लगाए। इस फैसले से महंगाई भत्ता में 3% की बढ़ोतरी हो जाएगी। मतलब साफ है की इससे कर्मचारियों के सैलरी में बढ़ोतरी होगी और ये फायदा अनुबंध और नियमित दोनों कर्मियों को संभव है।
सूत्रों की मानें तो राज्य में घाटशिला उपचुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है ये भी संभव है कि हेमंत सरकार इस फैसले को फिलहाल स्थगित कर दे । चुनाव बाद इस प्रस्ताव को वित्त विभाग मंत्रिमंडल की स्वीकृति केलिए भेजी जाय।