CBSE 10th-12th Board Exam की डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, पहली बार 10वीं के लिए साल में दो बार बोर्ड एग्जाम का आयोजन

CBSE 10th-12th Board Exam datesheet released; exams to begin February 17th; for the first time, board exams for Class 10 will be held twice a year.

CBSE Board Exam Datesheet। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि साल 2026 से सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों के तहत लिया गया है, ताकि छात्रों को बेहतर अवसर मिल सके और परीक्षा का दबाव कम हो।

 

परीक्षा की तारीखें और समय

जारी कार्यक्रम के अनुसार,

• कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेगी।

• कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी।

दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ली जाएंगी।

इस बार का परीक्षा शेड्यूल पहले से तय कर दिया गया है ताकि स्कूल, शिक्षक और छात्र अपनी तैयारी की रणनीति पहले से बना सकें।

 

दो बार परीक्षा की सुविधा

2026 से सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा।

इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को एक अतिरिक्त अवसर देना है ताकि अगर कोई छात्र पहली परीक्षा में अपेक्षित अंक न ला सके, तो वह दूसरी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके।

NEP-2020 के अनुरूप, यह कदम छात्रों में परीक्षा का डर कम करेगा और शिक्षा प्रणाली को अधिक लचीला और अनुकूल बनाएगा।

अस्थायी डेटशीट पहले ही जारी

सीबीएसई ने 24 सितंबर 2025 को प्रारंभिक अस्थायी डेटशीट जारी की थी, जो 9वीं और 11वीं कक्षा के पंजीकरण डेटा के आधार पर तैयार की गई थी।

इसका उद्देश्य यह था कि सभी स्कूल और विद्यार्थी अपने अध्ययन एवं परीक्षा की तैयारी उसी अनुरूप तय कर सकें।

 

डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की फाइनल डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles