एक्शन में दिखे मुख्यमंत्री,  रांची की सड़कों पर जाम और अतिक्रमण पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Chief Minister seen in action, gave strict instructions to officials regarding traffic jam and encroachment on Ranchi roads.

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक्शन में दिखे। मुख्यमंत्री आज अचानक राजधानी रांची के औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण के दौरान शामिल रहे।

 


मुख्यमंत्री इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर की यातायात व्यवस्था, सड़कों की स्थिति और नागरिक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान रांची के प्रमुख मार्गों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पहुंचकर जमीनी हालात का जायजा लिया। उन्होंने यातायात जाम की समस्या, सड़क सुरक्षा, पैदल यात्रियों की सुविधा, सिग्नल व्यवस्था और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री ने देखा कि किन स्थानों पर जाम की स्थिति अधिक बनती है और उसके पीछे क्या कारण हैं।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिक सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, जल आपूर्ति, सड़क किनारे अतिक्रमण और सार्वजनिक स्थानों की स्थिति पर भी ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राजधानी होने के नाते रांची में सुविधाओं का स्तर उच्च होना चाहिए और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं और जीवन की सुगमता को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास केवल इमारतों और सड़कों तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के दैनिक जीवन को आसान बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दीर्घकालिक योजना के साथ-साथ तात्कालिक समाधान भी लागू किए जाएं। जहां जरूरत हो वहां ट्रैफिक सिग्नल, संकेतक बोर्ड, फुटपाथ और पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कई नागरिकों ने सड़क जाम, पार्किंग की कमी और सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी दिक्कतों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री को शहर में चल रही विकास योजनाओं और यातायात सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, सड़क चौड़ीकरण और बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles