झारखंड: मंईया सम्मान योजना घोटाले पर बड़ी अपडेट, अब सीआईडी करेगी मामले की जांच, होंगे कई चौकाने वाले खुलासे

Jharkhand: Big update on Maiya Samman Yojana scam, now CID will investigate the case, many shocking revelations will be made

Maiya Samman Yojna। मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा की लिस्ट कम नहीं हो रही है। अधिकांश जिलों से कुछ ना कुछ गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाने में फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

 

सीआईडी अलग एंगल पर करेगी जांच

अब इस मामले की जांच सीआईडी करेगी। राज्य सरकार ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है। सीआईडी यह जानकारी जुटाएगी कि इतनी बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के फर्जी लाभुकों ने इस योजना का लाभ कैसे लिया और उन्हें इसका लाभ लेने में किसने सहयोग किया।

 

जांच के बिंदु होंगे तय 

अगर दूसरे जिलों में भी इस गिरोह ने फर्जीवाड़ा किया है तो उनका भी सीआईडी पता लगाएगी। जल्द ही सीआईडी के अधिकारी गालूडीह थाने से इससे संबंधित दस्तावेज लेगी, ताकि जांच का दायरा आगे बढ़ाया जा सके।

 

जानकारी के मुताबिक थाने में दर्ज एफआईआर को सीआईडी ने अधिगृहित कर लिया है। अब सीआईडी ही इस जांच को आगे बढ़ायेगी। माना जा रहा है कि जांच का दायरा अभी व्यापक हो सकता है। मंईया सम्मान योजना को लेकर दर्ज अन्य प्रकरण भी अब सीआईडी अपने अंडर लो सकती है।

 

क्या है गालूडीह का प्रकरण 

दरअसल गालूडीह थाने में मंईयां सम्मान योजना के कुल 172 लाभुकों के खिलाफ इसी महीने की नौ तारीख को मामला दर्ज हुआ था। खुलासा हुआ था कि इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड की स्थानीय महिलाओं को मिलना था, लेकिन अन्य राज्यों की महिलाएं भी इसका लाभ ले रही थी। कई किस्त उनके खाते में पहुंच गया था।

 

172 महिलाओं की सूची आयी थी सामने

जांच के मुताबिक 172 फर्जी लाभुकों का पता बिहार के किशनगंज व पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में मिला।इसके बाद ही इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस पूरे प्रकरण में कौन-कौन शामिल थे और जिस गिरोह ने यह फर्जीवाड़ा किया, उस गिरोह ने और कहां-कहां इस तरह का फर्जीवाड़ा किया है और ऐसे कितने फर्जी लाभुकों को इसका लाभ दिलाया है?

Related Articles