अनुबंध कर्मियों को मिला बड़ा तोहफा: कुछ कर्मियों पर कारवाई का भी आदेश

Contractual staff News update: अनुबंध पर कार्य कर रहे कर्मियों को आज बड़ा तोहफा मिला है। इस तोहफे के बाद अनुबंधकर्मी अपने सेवा में बने रहेंगे। मालूम हो कि वर्षों से अनुबंध कर्मी विभाग में कार्य कर रहे हैं।
धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जिला समाज कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभाग में संविदा पर कार्यरत 44 महिला पर्यवेक्षिका, चार लिपिक, तीन आदेशपल एवं दो सांख्यिकी सहायिका का वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के लिए अवधि विस्तार करने की स्वीकृति प्रदान की।
उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के सभी संविदा कर्मियों के अवधि विस्तार को प्रदान की स्वीकृति
अनुबंध कर्मियों को मिला सेवा विस्तार
उपायुक्त ने वैसे कर्मी जिनकी कार्यशैली असंतोषजनक है, को चयन मुक्त कराने, जिस क्षेत्र में आंगनबाड़ी बंद रहती है उस क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका को शॉ कोज करने तथा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की निरंतर निगरानी व समीक्षा करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद मौजूद थे।
अनुबंधकर्मी नियमितीकरण की कर रहे है मांग
राज्य भर में कई विभाग में अनुबंध पर जर्मी कार्य कर रहे हैं , परन्तु उनकी नियमितीकरण की मांग अबतक पूरा नहीं हो पाई है। जिससे सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है। कई कर्मी तो अनुबंध पर रहते ही सेवानिवृत हो जा रहे है।