झारखंड: थाने में ASI और मुंशी में हुआ विवाद, दोनों को किया गया लाइ क्लोज, जानिये क्यों दोनों पुलिसकर्मी आपस में उलझे

Jharkhand: ASI and clerk got into a fight in the police station, both were given a line close, know why the two policemen got into a fight

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के बीच आपसी विवाद और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विवाद में शामिल एएसआई सुदिन रविदास और थाने के मुंशी उदय शंकर यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

 

जानिये क्या है पूरा मामला?

घटना बीते रविवार की है जब धुर्वा थाना परिसर में ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुदिन रविदास और मुंशी उदय शंकर यादव के बीच कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट हुई। एएसआई ने इस संबंध में रांची एसएसपी को लिखित शिकायत दी है।

 

एएसआई के आरोप हैं कि मुंशी उदय शंकर यादव ने थाना परिसर में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शारीरिक रूप से हमला भी किया गया। दरअसल विवाद की जड़ उस वक्त पैदा हुई जब मेला ड्यूटी के दौरान मोबाइल स्नैचिंग और छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए 12 संदिग्धों में से 6 को मुंशी ने बिना अनुमति रिहा कर दिया।

 

इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही विवाद और अनियमितता की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।थाना परिसर में हुई घटना ने पुलिस महकमे को अंतरविरोध और कर्तव्यच्युत व्यवहार को लेकर सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।

 

एक ओर रांची पुलिस अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर कार्यरत है, वहीं थाने के भीतर ही अनुशासनहीनता ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles