महिला सिपाही के सामूहिक दुष्कर्म, सब इंस्पेक्टर और उसके साथियों पर लगा गंभीर आरोप, FIR हुई दर्ज
Female constable gang-raped, serious allegations leveled against sub-inspector and his associates, FIR registered

Lady Constable Rape : लेडी कांस्टेबल से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला सिपाही के साथ सामूहिक बलात्कार किया। लेडी कांस्टेबल को धमकी दी गयी, कि अगर उसने शिकायत की, तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जायेगा। मामला यूपी के झांसी का है। महिला कांस्टेबल ने झांसी के ही एक तैनात एसआई और उसके साथी पर गैंगरेप, मारपीट करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने आरोप लगाया है।
अब मथुरा पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मथुरा के थाना जमुनापार में झांसी आई जी रेंज ऑफिस में तैनात एक महिला कॉन्टेआध बल ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला कॉन्टे थ बल का आरोप है कि 17 /18 फरवरी 2023 की रात को उनके घर में शादी थी. फंक्शैन चल रहा था और इसमें झांसी के थाना चिरगांव में एसआई के पद पर तैनात रविकांत गोस्वामी भी आए थे।
सब इंस्पेक्टर ने उन्हेंर गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसका आपत्तिजनक वीडियो बना बना लिया. इसके अलावा कुछ फोटो खींच लिए। इसके बाद दरोगा ने उन्हें मुरादाबाद बुलाया. वहां भी उसके साथ एक होटल के कमरे में दरोगा और उसके मित्र ने रेप किया।
महिला सिपाही ने वीडियो वायरल करने की धमकी देने के उत्पीड़न से तंग आकर मथुरा के थाना जमुना पार मे एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता मथुरा के थाना जमुना पार इलाके की निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि जमुनापार इलाके की रहने वाली एक महिला जो झांसी में कॉन्टे ह बल के पद पर तैनात है उसके द्वारा उपनिरीक्षक के विरुद्ध बलात्कार का आरोप लगाया था। फिलहाल थाना जमुनापार में सुसंगत धाराओं में मामला कर छानबीन की जा रही है।