दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत नाज़ुक, दवा के साथ दुआ की दरकार, झारखंडभर में पूजा-अर्चना का दौर, जानिये क्या हुआ है शिबू सोरेन को…

Dishom Guru Shibu Soren's health is critical, prayers along with medicine are needed, worship is going on all over Jharkhand, know what has happened to Shibu Soren...

रांची । दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत गंभीर बनी हुई है। उन्हें 19 जून से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, गुरुजी को हल्का पैरालिसिस अटैक आया है और उनकी किडनी में संक्रमण व ब्रोंकाइटिस की शिकायत भी है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री की बिगड़ती तबीयत को लेकर पूरे झारखंड में चिंता और प्रार्थना का माहौल है।

 

शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर भाजपा नेता रघुवर दास ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि गुरुजी को पैरालिसिस का हल्का अटैक आया है। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

 

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,

“झामुमो के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की सूचना अत्यंत चिंताजनक है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।”

 

अस्पताल में पूरा परिवार और पार्टी नेता मौजूद

फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन समेत पूरा परिवार गुरुजी के साथ दिल्ली में मौजूद है। झामुमो के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री इरफान अंसारी और संजय सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं।

 

राज्यभर में दुआओं और पूजा-पाठ का दौर

गुरुजी की हालत चिंताजनक होने के चलते झारखंड में पूजा-अर्चना और प्रार्थनाओं का सिलसिला चल रहा है। रांची के जगन्नाथ मंदिर में समर्थकों ने शिबू सोरेन की तस्वीर के साथ विशेष पूजा की, जबकि डोरंडा के रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी कर उनके लिए दुआ मांगी गई।

 

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा,

“गुरुजी की हालत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम ICU में लगातार इलाज कर रही है, लेकिन अब उन्हें दवा के साथ-साथ दुआ की भी ज़रूरत है। हम सभी राज्यवासियों से अपील करते हैं कि वे अपनी आस्था के अनुसार बाबा के लिए प्रार्थना करें।”

 

राष्ट्रपति और राज्यपाल ने भी जाना हाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 जून को अस्पताल पहुंचीं और मुख्यमंत्री से शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी दिल्ली जाकर गुरुजी की कुशलक्षेम जान चुके हैं।

 

राज्य के राजनीतिक, सामाजिक और आदिवासी चेतना के प्रतीक शिबू सोरेन की बिगड़ती तबीयत को लेकर झारखंड में व्याप्त चिंता, उनके प्रति जनभावनाओं और आस्था को उजागर करती है।

पूरा राज्य आज एक ही स्वर में यही प्रार्थना कर रहा है —“बाबा जल्द स्वस्थ हों और फिर से झारखंड की सेवा में जुटें।”

Related Articles