डाक्टर और शादीशुदा गर्लफ्रेंड: 3 बच्चों की मम्मी का डाक्टर से था अफेयर, दोनों साथ हो गये गायब, फिर कुछ ही घंटों बाद हुआ कुछ ऐसा…सुनकर…

Doctor and married girlfriend: Mother of 3 children had an affair with the doctor, both disappeared together, then after a few hours something like this happened... After hearing...

Crime News : डाक्टर ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ जान दे दी। प्रेमिका तीन बच्चों की मां थी, जिसका डाक्टर के साथ पिछले पांच साल से अफेयर चल रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया।

 

पूरा मामला बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव सहथा गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर आम के बगीचे में मिला। जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान सहथा गांव निवासी सुनील कुमार राय की पत्नी सुनैना देवी (35) के रूप में हुई है।

 

जबकि मृतक युवक मणिभूषण कुमार (45) है, जो पेशे से वेटनरी डॉक्टर था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों को इसकी जानकारी थी, जिसके चलते कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद दोनों की मुलाकातें जारी रहीं।

 

दोनों गांव से दूर आम के बगीचे में पहुंचे और सल्फास खा लिया। मौके पर ही सुनैना की मौत हो गई, जबकि मणिभूषण को गंभीर हालत में लालगंज के नर्सिंग होम ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।सुनैना देवी अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गई है, वहीं मणिभूषण के भी तीन बच्चे हैं। परिजन अब इन बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।

 

घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर थाने के प्रभारी सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles