डाक्टर 11 लाख घूस लेते गिरफ्तार: बिल पास करने के नाम पर मांगे थे 14 लाख रुपये, 11 लाख रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ाया, धमकी दी थी, पैसे नहीं दिये तो…
Doctor arrested for taking bribe of 11 lakh rupees: He had demanded 14 lakh rupees in the name of passing the bill, was caught red-handed taking 11 lakh rupees, had threatened, if the money was not given…

ACB Raid : 11 लाख रुपये घूस लेते डॉक्टर को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आयुष्मान भारत योजना के बिल पास करने की एवज में डॉक्टर ने रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तार डाक्टर का नाम पंकज छीपा है, जो बिल पास करने के एंवज में प्राइवेट अस्पताल से 14 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। डॉक्टर ने धमकी दी थी कि अगर रकम नहीं दी तो योजना बंद कर दी जाएगी।
अस्पताल के मैनेजर ने अजमेर ACB में शिकायत की। इसके सत्यापन के बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला भीलवाड़ा के भीमगंज थाना इलाके का है। एसीबी के डीएसपी नरपत सिंह ने बताया- आयुष्मान भारत योजना में बिल पास करने के एवज में डॉ. पंकज छीपा ने एक प्राइवेट अस्पताल से 14 लाख रुपए मांगे थे।
डॉ. पंकज ने अस्पताल के मैनेजर से संपर्क किया और उसे कहा कि आपने पोर्टल पर जो बिल डाले हैं, उनमें अनियमितताएं हैं। डॉ. पंकज ने आगे कहा- मेरे साथी आयुष्मान भारत जांचकर्ता डॉ. कुलदीप जयपुर में बैठते हैं। अगर तुम हमें 14 लाख दोगे तो हम अनियमितताएं इग्नोर कर देंगे और बिल भी पास कर देंगे। बाद में डील 11 लाख रुपए में तय हुई।
रिश्वत के 11 लाख रुपए लेने सोमवार शाम को डॉ. पंकज छीपा (40) भीलवाड़ा आया था। ACB ने अस्पताल के मैनेजर राकेश को 9 लाख रुपए के नकली नोट और 2 लाख के असली नोट देकर तिलक नगर रोड पर भेजा। जहां डॉ. पंकज उसका इंतजार कर रहा था।जैसे ही मैनेजर ने रिश्वत के रुपए डॉ. पंकज छीपा को दिए तो इशारा पाकर एसीबी की टीम ने डॉ. पंकज को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी डॉ. पंकज ने भी डॉक्टर कुलदीप से बात कर पुष्टि की है कि मैंने रुपए ले लिए हैं। हमारे पास उसके नंबर भी है, जांच कर रहे हैं। मैनेजर ने बताया- जयपुर के आयुष्मान भारत जांचकर्ता डॉ. कुलदीप ने योजना में फर्जीवाड़े की बात कहकर अस्पताल मैनेजमेंट को धमकाया था। कुलदीप महीनेभर से धमकी दे रहा था कि योजना आपके अस्पताल में बंद हो जाएगी।









