ब्रेकिंग: तेज आँधी में DSP ऑफिस की छत गिरी, सब इंस्पेक्टर की दबकर हुई मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Breaking: DSP office roof collapsed in a strong storm, sub inspector died after being crushed, panic in police department

Big Accident: आंधी तूफान के बीच एक बड़े हादसे की खबर है। डीएसपी ऑफिस की छत अचानक से नीचे गिर गयी, इस हादसे में सब इंस्पेक्टर की जान चली गई।

 

दरअसल शनिवार की रात तेज आंधी तूफान शुरू हो गयी, इस दौरान पुलिस अफसर के दफ्तर में बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह पूरा मामला दिल्ली के करीब गाजियाबाद का है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में शनिवार की देर रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। कुछ घंटे के बाद ही तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। 70 किलोमीटर की तेज रफ्तार के साथ आंधी तूफान के बीच गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया।

 

अंकुर विहार के एसीपी (DSP) दफ्तर के कमरे की छत अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। छत के मलबे में दबकर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बारिश के वक्त एसीपी दफ्तर में सब इंस्पेक्टर मौजूद थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

 

काफी देर तक जब सब इंस्पेक्टर का फोन नहीं लगा तो पुलिसकर्मी दफ्तर पहुंचे। दफ्तर का दरवाजा खुला होने पर शक हुई। तलाशी शुरू हुई तो वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे के नीचे दबे मिले। उनकी जान चली गई थी।

 

शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर सहित कई जगहों पर प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है। देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश और आंधी तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिल्ली में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर जल भराव की भी स्थिति बन गई है। तेज आंधी तूफान की वजह से कई जगहों पर हादसे की भी खबर आई है।

ashrita

It is one of the rapidly emerging news websites of the country. HPBL has proved its name (Har Pal Breaking Live) meaningful every time. HPBL, which has become a trusted brand of Bihar-Jharkhand, check every news of HPBL for its reliability before delivering it to you. The reporters and desk staff of hpblnews.com news website work on a 24X7 mission mode for you, the readers.

Related Articles