इस शिक्षिका के आठ दुल्हे: “लुटेरी दुल्हन” ने रचायी 8 शादियां, फिर की 50 लाख की ठगी, FB से फंसाती थी, फिर कोर्ट केस से डराती थी
This teacher had eight grooms: "Looteri Dulhan" got married 8 times, then cheated people of 50 lakhs, used to trap them through FB, then used to scare them with court case

Dulhan Crime : एक शिक्षिका के आठ-आठ दुल्हे….! सुनकर हैरान मत होईये, ये हकीकत है। इसी शादी के चक्कर में अब उसे हवालात की हवा खानी पड़ी है। शिक्षिका से लूटेरी दुल्हन बनी महिला पिछले डेढ़ साल से फरार चल रही। आरोप है कि महिला ने शादी के नाम पर ठगी की शातिर वारदातों को अंजाम दिया था। शातिर लुटेरी दुल्हन का नाम समिरा फातिमा है। लुटेरी दुल्हन’ आखिरकार गिट्टीखदान पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। समिरा ने अब तक कम से कम 8 विवाहित पुरुषों से शादी कर उनके साथ धोखा किया और लगभग 50 लाख रुपये ठग लिए।
सोशल मीडिया बना जाल, भावुक कहानियों से फंसाती थी शिकार
समिरा फातिमा, जो पहले एक स्कूल में शिक्षिका रह चुकी है, बेहद शिक्षित और चालाक है। वह फेसबुक, WhatsApp और मैट्रिमोनियल साइट्स के माध्यम से अपने शिकारों को पहचानती थी। खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे की मां बताकर वह सहानुभूति हासिल करती और कहती, “मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी, बस सहारा चाहिए।”भावनाओं में फंसे पुरुष उससे शादी कर लेते, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद वह झगड़ा कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती। कोर्ट केस और समझौते के नाम पर लाखों की वसूली करती थी।
झूठे आरोप, ब्लैकमेल और कैश ट्रांसफर
पीड़ितों में से एक ने बताया कि समिरा ने उससे करीब 50 लाख रुपये ठग लिए, जिसमें कैश और बैंक ट्रांसफर दोनों शामिल हैं। एक अन्य शख्स से 15 लाख रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है। पुलिस के पास 10 लाख रुपये की ठगी के पक्के सबूत मौजूद हैं।
चाय की टपरी से हुई गिरफ्तारी
समिरा मार्च 2023 से फरार थी और पुलिस उसकी तलाश में कई जगहों पर छानबीन कर रही थी। आखिरकार 29 जुलाई को नागपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र की एक चाय की टपरी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय वह अकेली थी और पुलिस को उस पर पहले से ही नजर थी।
गैंग के साथ मिलकर करती थी वारदात
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि समिरा फातिमा अकेले नहीं, बल्कि एक संगठित गैंग के साथ मिलकर यह ठगी करती थी। अधिकारियों का मानना है कि उसने पिछले 15 वर्षों में विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के संपन्न, शादीशुदा पुरुषों को निशाना बनाया है।
गिरफ्तार, लेकिन जांच अभी जारी
गिट्टीखदान पुलिस समिरा की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उसके पुराने मामलों की दोबारा जांच में जुट गई है। अब तक कई नए पीड़ित सामने आए हैं, जिन्होंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस को संदेह है कि पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।