चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस: इलेक्शन कमीशन ने आज दोपहर 3 बजे बुलायी प्रेस कांफ्रेंस, राजनीतिक दलों की धड़कनें हुई तेज, जानिये क्या होने वाला है..
Election Commission's press conference: Election Commission called a press conference today at 3 pm, political parties' heartbeats increased, know what is going to happen..

Election Commission। इन दिनों वोट चोरी के आरोप में देश की राजनीति गरमायी हुई है। राजधानी दिल्ली से निकले आरोप अब पूरे देश में फैल गये हैं। इधर अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है। खबर है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बीच भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त, 2025 को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा।
इस बात की जानकारी ईसीआई के मीडिया महानिदेशक ने दी।इस पीसी के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी महत्वपूर्ण घोषणाएं और अपडेट शेयर कर सकते हैं। ये घोषणाएं बिहार एसआईआर, आगामी चुनाव और मतदाता सूची संशोधन को लेकर हो सकती हैं। इसके अलावा, वोट चोरी के आरोपों से घिरा चुनाव आयोग इस पर भी अपनी स्थिति साफ कर सकता है।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मृत मतदाताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मुलाकात के लिए चुनाव आयोग को क्रेडिट दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी ने लिखा, “जिंदगी में मेरे कई दिलचस्प अनुभव रहे हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला। इस अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग का शुक्रिया!”
दरअसल, चुनाव आयोग की ये पीसी ऐसे समय पर होने वाली है, जब विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस के राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में कथित धांधली और वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो