कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, गोल्डी ढिल्लन गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी, मचा हड़कंप
Firing at Kapil Sharma's cafe, Goldie Dhillon gang took responsibility of the attack, created commotion

Kapil Sharma Café Firing : कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की गयी है। इस घटना के बाद हड़ंकप मच गया है। ये पहला मौका नहीं है, जब कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी हुई है। अब दोबारा फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लन गैंग ने ली है।
ये घटना कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार में सवार अज्ञात लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं। फायरिंग की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
गोल्डी ढिल्लन गैंग ने पोस्ट कर कहा है कि उसका गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. अपने पोस्ट में लिखा, “कपिल शर्मा के कैफे में जो फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। टारगेट को मैंने फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया, तो ये कार्रवाई करनी पड़ी।
उसने अपने पोस्ट में धमकी दी है कि अगर फिर से फोन कॉल कटेंड नहीं किया, तो अगला हमला मुंबई में किया जाएगा। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में इससे पहले भी फायरिंग की घटना हुई थी. 10 जुलाई को हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड फायरिंग की थी.