झारखंड: 2 घंटे तक 25 लूटेरों ने मचाया तांडव, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट, कहा, पुलिस को बताया तो गोली मार देंगे
Jharkhand: 25 robbers created havoc for 2 hours, looted lakhs by taking employees hostage, said, if you tell the police then you will be shot

रांची। 2 घंटे तक बंधक बनाकर 25 से ज्यादा हथियारबंद लुटेरों ने 16 लाख से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना झारखंड के नामकुम स्थित बिजली ग्रिड की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नामकुम स्थित बिजली ग्रेड में ट्रांसमिशन सेंट्रल स्टोर का दरवाजा तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल हो गए और दो कमरों से सामान की लूट कर ली। यही नहीं लुटेरों ने लाइव बिजली लाइन से जुड़े उपकरणों से भी छेड़छाड़ की। कर्मचारियों ने चोरों को बिजली उपकरण नहीं छूने की भी नसीहत दी, लेकिन लुटेरे अपनी हरकत से बाज नहीं आए।
लुटेरों ने कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। दरअसल पिछले कुछ दिनों से नामकुम ग्रिड के आसपास आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है। खुलेआम शराब खोरी की वजह से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
माना जा रहा है कि इन्हीं आपराधिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस तरह से यह पूरी घटना को अंजाम दिया गया, उसके बाद इलाके में सनसनी मैच गई है। हालांकि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि हथियारबंद लुटेरों ने उन्हें धमकी दी कि पुलिस को अगर बताया तो इसका अंजाम बुरा होगा। करीब 2 घंटे तक तांडव मचाने के बाद 20 से 25 हथियारबंद लुटेरे मौके से फरार हो गए।