झारखंड शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, TET की परीक्षा में उम्र सीमा में मिलेगी 8 साल की बंपर छूट, पारा टीचर 58 साल की उम्र में भी…

Big news for Jharkhand teacher candidates, 8 years bumper relaxation in age limit in TET exam, Para teacher can be a teacher even at the age of 58 years...

Jharkhand TET Guideline। झारखंड शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को उम्र में बड़ी छूट मिलेगी। जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में एकबारगी आठ वर्ष की छूट मिलेगी। जानकारी के मुताबिक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली, 2025 में इसका प्रावधान किया गया है।

 

 

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित आयु सीमा लागू होगी, वहीं अधिकतम आयु सीमा में सभी अभ्यर्थियों को पिछली पात्रता परीक्षा तथा वर्तमान पात्रता परीक्षा के बीच के अंतराल से एक वर्ष कम की छूट प्रदान की जाएगी।

 

 

इस तरह से होगा छूट का निर्धारण

दरअसल झारखंड में पिछली जेटेट परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की गई थी। अब यह परीक्षा 2025 में होगी तो सभी अभ्यर्थियों को आठ वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। हालांकि, यह छूट एक बार ही प्रदान की जाएगी। वहीं पारा शिक्षकों को अधिकतम आयु सीमा मे छूट उनके अनुबंध की अवधि के बराबर छूट देय होगी। हालांकि अधिकतम आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होगी। इस तरह, 58 वर्ष के पारा शिक्षक भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

 

 

मांगी गयी है दावा आपत्ति 

 

विभाग ने इस प्रस्तावित नियमावली पर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों से सात दिनों के भीतर सुझाव मांगे है। सुझाव की समीक्षा के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसके बाद इसपर विधि एवं कार्मिक विभाग से स्वीकृति लेकर कैबिनेट को भेजी जाएगी। बताते चलें कि जेटेट के आयोजन को लेकर जैक द्वारा आवेदन मंगाए जा चुके हैं। नियमावली में त्रुटि के कारण यह परीक्षा नहीं हो रही थी। अब नियमावली गठित होने के बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए जाएंगे।

Related Articles