खुशखबरी : दीपावली से पहले धनबाद वासी को मिली बड़ी सौगात.. ट्रैफिक जाम से कराह रहा गोविंदपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर की हुई शुरुआत, अब आप नहीं फंसेंगे …

Good News: लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से कराह रहा धनबाद वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी । GT रोड पर लगने वाला जाम देशभर में प्रख्यात हो चुका है। आज शनिवार को एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने की शुरुआत की गई। ये पूरा 5 km का क्षेत्र व्यापारिक इलाका है। झारखंड और देश की अर्थव्यवस्था की पाइपलाइन भी मानी जाती है।
एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण काम एजेंसी एसएंडपी कंपनी को सौंपा गया है, और मिट्टी की जांच जैसे प्रारंभिक कार्य हो चुके हैं। यह परियोजना एनएच-19 का हिस्सा है और कौआबांध से रतनपुर तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेगा, जिसका लक्ष्य यातायात जाम की समस्या को हल करना है।
निर्माणस्थल पर नारियल फोड़कर गोविंदपुर में 5 किलोमीटर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। मौके पर उपस्थित धनबाद डीएसपी अरविंद सिंह,NHAI के पदाधिकारियों ने कहा कि ये कार्य अच्छी तरह किया जाएगा ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े!
मालूम हो कि पिछले 3 वर्षों से 5किमी तक का लंबा जाम से यहीं के लोग परेशान थे। इस फ्लाईओवर के निर्माण से जाम से राहत मिलेगी । निर्माण कार्य का लक्ष्य 30 महीने रखा गया है।ऐलिवेटेड फ्लाईओवर कौवाबांध से रतनपुर तक बनेगा। इस निर्माण कार्य से जड़ता के मदन में उत्साह हैं और जिंदगी फिर से गुलजार बनने की उम्मीद जगी है।
ट्रैफिक समस्या ऊपर से NHAI ने बनाई चीन की दीवार
मालूम हो कि इस जाम की समस्या को स्थानीय सांसद ढुलू महतो द्वारा लोकसभा में उठाया था। जिसके बाद मामला खूब गरमाया था। धनबाद जिले का ये इलाका NH 19 पर बसा है। जहां की जिंदगी इस ट्रैफिक जाम से थम सी गई थी। रही सही कमी NHAI द्वारा रोड की बैरिकेडिंग कर पूरा कर दिया। जिससे रोड के पूर्वी और पश्चिमी इलाका पूरी तरह अलग अलग बंट गया था। दफ्तर, स्कूली बच्चों की बस, एंबुलेंस सवारी गाड़ियां सभी घंटों जाम में फंसे रहते थे। इतनी लंबी बैरिकेडिंग की तुलना विश्वविख्यात चीन की दीवार से करते थे।
ट्रैफिक DSP ने कहा
ट्रैफिक DSP ने कहा कि इस फ्लाईओवर से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस सड़क पर सुचारू रूप से यातायात चलती रहे इसका भी ध्यान रखा गया है। सर्विस लेन को मुख्य सड़क बनाकर कार्य पूरा होने तक सुगम बनाया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से निर्माण कंपनी अपने सुरक्षा कर्मी की लगाएगी और जरूरत के अनुसार धनबाद प्रशासन द्वारा भी ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया जाएगा। जहां भी ट्रैफिक लाइट की समस्या है उसे दुरुस्त किया जाएगा। वही निर्माण कंपनी के अधिकारी ने कहा कि 30 महीने के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।