झारखंड कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, फिर सो पोर्टल किया गया शुरू, ले सकते हैं इस योजना का लाभ, 30 अगस्त तक …

Good news for Jharkhand employees and pensioners, So Portal has been started again, can take advantage of this scheme, till 30th August...

Jharkhand News : झारखंड राज्य के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनर्स के लिए स्वास्थ्य बीमा की पोर्टल फिर से खोल दी है। जिन कर्मचारियों या पेंशनर्स है अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन फिर से कर सकते हैं।

 

झारखंड राज्य आरोग्य समिति ने राज्यकर्मियों एवं पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए https://sehis.jharkhand.gov.in/ खोल दिया है। वैसे राज्यकर्मी और पेंशनर जिन्होंने निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उन्हें अब फिर से अप्लाई करने का मौका मिलेगा। ताकि उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके।

 

दरअसल कई राज्यकर्मियों और पेंशनरों ने आवेदन देकर मांग की थी, कि उन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए नहीं कराया है। जिसके बाद अब उनके आवेदनों पर विचार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने समिति को एक बार फिर से पोर्टल खोलने के निर्देश दिए गये हैं, ताकि राज्यकर्मी और पेंशनर्स दी गई सुविधा का लाभ उठा सके।

 

समिति के अनुसार पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अपना और अपने आश्रितों का ऑनलाइन आवेदन कर आवेदनों का DDO से सत्यापन तथा प्रीमियम का भुगतान 30 अगस्त तक कर सकते हैं। उनके लिए निर्धारित प्रीमियम राशि ₹3000 एक मुश्त योजना पोर्टल पर पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।

 

राज्य आरोग्य समिति के निदेशक आबू इमरान के मुताबिक इन लाभुकों के लिए स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। बीमा कार्ड सितंबर के प्रथम सप्ताह के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा। उनकी परेशानी को दूर करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया गया है, जिसका नंबर है 1800 345 5027

Related Articles