हेडमास्टर को मारी गोली: स्कूल ड्यूटी के दौरान ब्लॉक जा रहे शिक्षक को बीच सड़क पर मारी गोली, फायरिंग के बाद इलाके में मचा हड़कंप
Headmaster shot: A teacher going to the block during school duty was shot in the middle of the road, there was a stir in the area after the firing

Headmaster Firing : स्कूल ड्यूटी के दौरान शिक्षक को गोली मार दी गयी। घटना के बाद शिक्षा विभाग में खौफ का आलम है। शिक्षक का नाम राजेश कुमार ठाकुर है, जो हेडमास्टर के तौर पर बिहार के दरभंगा जिले में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक घात लगाकर अपराधियों ने हेडमास्टर राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक बिहार के दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के उजान गांव में ये पूरी घटना घटी। राजेश कुमार ठाकुर सोनपुर मधुपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार ठाकुर स्कूल से ब्लॉक जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन पर नजदीक से फायरिंग कर दी। गोली उनकी कमर में लगी और वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े।
घायल अवस्था में साथी के घर पहुंचे
गोली लगने के बावजूद शिक्षक ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह अपने एक साथी के घर तक पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने उन्हें तुरंत पंडोल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हाल ही में हुआ था ट्रांसफर
मृतक शिक्षक का तबादला उनके गृह प्रखंड मधुबनी जिले के फुलपरास में हो चुका था। लेकिन वे अभी तक नए विद्यालय में ज्वाइन नहीं कर पाए थे क्योंकि वे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के प्रभार में थे। दो साल पहले उनकी नियुक्ति टीआरई-1 परीक्षा के जरिए हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर के एसडीपीओ आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि घटना का संबंध आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से हो सकता है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश कुमार एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और हमेशा बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित रहते थे। हत्या की इस वारदात ने शिक्षा जगत के साथ-साथ पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।