स्कूली छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: हलुआ खाने के बाद 16 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, शिक्षा विभाग ने जांच की शुरू
Schoolgirls fell ill after eating pudding, were hospitalized, and the education department launched an investigation.

School News : स्कूली छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। हलुआ खाने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद 16 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला बिहार के किशनगंज का है, जहां ओबीसी प्लस-2 आवासीय बालिका विद्यालय के हॉस्टल में परोसे गए हलवे से 16 से अधिक छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं।
देर रात तबीयत बिगड़ने पर सभी छात्राओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।किशनगंज सदर प्रखंड के खड़ी बस्ती में संचालित ओबीसी प्लस-2 आवासीय बालिका विद्यालय के हॉस्टल में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रात के खाने में परोसे गए हलवे को खाने के बाद एक-एक कर कई छात्राएं बीमार होने लगीं।
मिली जानकारी के मुताबिक रात का भोजन करने के कुछ ही समय बाद छात्राओं को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। शुरुआत में कुछ बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, लेकिन थोड़ी देर में एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं बीमार पड़ गईं। अचानक इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की हालत खराब होने से पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
बीमार होने वाली छात्राओं में नंदनी कुमारी (12), राज प्रिया (12), स्वीटी (12), लक्ष्मी (12), राखी (12), सलोनी (11), शिवानी (11), शारदा (14), प्रिति प्रिया (11), वर्षा रानी (11), शिवानी भारती (14), सोनाक्षी प्रिया (13) सहित अन्य छात्राएं शामिल हैं। सभी बच्चियों की उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और सभी बीमार छात्राओं को किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया। सदर अस्पताल के डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि, “फूड प्वाइजनिंग के कारण 16 बच्चियां अस्पताल में इलाजरत हैं। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और लगातार निगरानी में रखा गया है।”बीमार छात्राओं ने बताया कि रात के खाने में उन्हें हलवा परोसा गया था। हलवा खाने के कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। छात्राओं के अनुसार अचानक पेट दर्द शुरू हुआ, उसके बाद उल्टी और बेचैनी महसूस होने लगी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वार्डन को दी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस ओबीसी बालिका आवासीय विद्यालय के प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे। वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनिकेत कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत छात्राओं से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली।









