दिल दहला देने वाली वारदात: युवक ने पत्नी और मां की हत्या कर शवों के साथ की अमानवीय हरकत, थाने से लेकर हॉस्पीटल तक में नौटंकी

Horrific incident: Man murders his wife and mother, then commits inhumane acts with their bodies, and creates a scene from the police station to the hospital.

Crime News : एक युवक ऐसा हैवान बना, कि पहले उसने मां और पत्नी की हत्या की और फिर उनके मांस को खा गया। वारदात के बाद आरोपी ने मानसिक विक्षिप्तता जैसे व्यवहार का प्रदर्शन किया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी और मां की निर्मम हत्या कर दी।

आरोप है कि पहले दोनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और फिर ईंट से सिर कुचलकर उनकी जान ले ली गई। वारदात के बाद आरोपी का व्यवहार इतना अमानवीय और भयावह था कि गांववालों में दहशत फैल गई। आरोपी का नाम 30 वर्षीय सिकंदर गुप्ता है। वो मुंबई में शटरिंग का काम करता था। करीब एक महीने पहले ही वह गांव लौटा था।

परिवार में उसकी मां रूना देवी (60) और चार बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। सिकंदर की शादी चार साल पहले प्रियंका (28) से हुई थी, जो देवरिया जिले के सौना लक्ष्मण गांव की रहने वाली थी। सिकंदर शराब और गांजा का आदी था। वह आए दिन पत्नी और मां के साथ मारपीट करता था और कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।

वह पत्नी प्रियंका को लेकर उसकी ससुराल गया था और रविवार को उसे वापस गांव लेकर आ रहा था। रास्ते में हाटा इलाके में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जहां सिकंदर ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे फटकार लगाई, जिसके बाद वह पत्नी को घर ले आया।

गांव पहुंचने के बाद भी सिकंदर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने घर में मां और पत्नी के साथ फिर से मारपीट की और इसके बाद घर छोड़कर चला गया। ग्रामीणों के अनुसार वह करीब आठ किलोमीटर दूर लक्ष्मीपुर गांव पहुंच गया, जहां उसने एक घर के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलने पर उसका साला सोनू मौके पर पहुंचा और किसी तरह उसे समझाकर घर वापस छोड़ गया।

सोनू के मुताबिक, उसने सिकंदर को समझाया था कि वह मारपीट न करे और शांत रहे। इसके बाद रात तक सब कुछ सामान्य लगा। लेकिन रविवार सुबह करीब 9 बजे अचानक हालात बिगड़ गए।

गांववालों ने बताया कि सिकंदर ने पहले पत्नी प्रियंका पर सीमेंट की ईंट से हमला किया। जब मां रूना देवी बीच-बचाव के लिए पहुंचीं, तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया और फिर ईंट से उनका सिर कुचल दिया गया।

बताया जा रहा है कि हत्या से पहले आरोपी ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, ताकि कोई उसे रोक न सके। वारदात के बाद उसने छत पर जाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जब आसपास के लोग उसके घर के बाहर पहुंचे और दरवाजा खोलने को कहा, तो वह छत से उन पर मांस के टुकड़े फेंकने लगा। इस भयावह दृश्य को देखकर ग्रामीण डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छत पर बैठे सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जाएगी और पूरे मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है।

Related Articles