Jharkhand Cabinet Breaking: प्रोजेक्ट भवन में होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
Jharkhand Cabinet Breaking: Hemant Cabinet meeting will be held in Project Bhawan, these proposals will be approved

Ranchi: झारखंड में हेमंत कैबिनेट बैठक की नई तिथि घोषित की जा चुकी है। बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न होगी। कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 20 जून को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से शुरू होगी.
आनेवाले दिनों में होने वाले मानसून सत्र के पहले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है. इसमें विधानसभा के मॉनसून सत्र को बुलाने को लेकर भी प्रस्ताव पास हो सकता है.कैबिनेट बैठक को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया है, “मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से जानकारी दी गई है।
जारी पत्र में मंत्रिपरिषद की बैठक 20 जून को शाम 4 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.” कैबिनेट बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.
<