सांप काटने से कैसे होती है मौत, एक साथ कैसे उजड़ जाते है परिवार, सांप काटने के 20 मिनट बाद……

Snake Bite news: बरसात का मौसम आते ही सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती है।राज्य सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो कि अस्पतालों में स्नेक वेनम की पर्याप्त मात्रा मौजूद है उसके बावजूद मौत का सिलसिला थम नहीं रहा।एक ही परिवार में कई सदस्यों की मौत की भी घटनाएं हो रही हैं।

सांप एक साथ कई लोगों को डस रहे हैं. सांप के डसने के घटनाओं में कई परिवार उजड़ रहे हैं. सांप एक साथ दो या दो से अधिक लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले 15 दिन छह लोगों की मौत सर्पदंश से हुई है.

 झारखंड के पलामू के इलाके में प्रतिवर्ष सांप के डसने से 15 से अधिक लोगों की मौत होती है. 2022-23 से परिवार में एक साथ कई लोगों को सांप काटने के घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

क्या कहते है एक्सपर्ट

एक साथ सांप द्वारा कई लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं बढ़ी. सांपों का रेस्क्यू करने वाले और एक्सपर्ट मनीष बख्सी बताते हैं कि खतरा महसूस होने के बाद ही सांप एक साथ कई लोगों को निशाना बनाते हैं. अक्सर नींद में सोए लोगों के साथ ऐसा होता है.

एक साथ करैत, रसल वाइपर और नाग लोगों को डस सकते हैं. सांप अपने जहर को बचाता है ताकि अगली बार उसका इस्तेमाल कर सके. उन्होंने बताया कि करैत के डसने के बाद लोगों को चींटी काटने जैसा महसूस होता है. जिस कारण लोग छोटी घटना मानकर सो जाते हैं. पलामू के इलाके में 95 प्रतिशत मौत रसल वाइपर के कारण ही होती है. लोगों को सोते समय सावधान रहने की जरूरत है.

सांप काटने पर क्या करें, अगले 20 मिनट…

विशेषज्ञ की मानें तो सांप के डसने बाद 20 मिनट काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. सांप के डसने के बाद पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है. जहां 20 मिनट तक ब्लड के सैंपल पर डॉक्टरों की टीम निगरानी रखती है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि इलाके चार प्रकार के विषैले सांप की प्रजाति मौजूद हैं और चार प्रकार के अलग एंटी वेनम है. सभी एंटी वेनम को एक में मिलाकर मरीज को दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि 20 मिनट तक ब्लड का सैंपल देखा जाता है कि वह जम रहा है या नहीं जम रहा है. ब्लड का सैंपल नहीं जमने पर यह पता चल जाता है कि व्यक्ति को जहरीले सांप ने डंसा है.

4 लाख मुआवजा का है प्रावधान

पलामू के जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव ने बताया कि सांप डसने से मौत के मामले में चार लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है. यह मुआवजा आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दिया जाता है. मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जाता है और अंचल के माध्यम से विभाग तक आवेदन पहुंचता है. वर्ष 2025 में अब तक 6 लोगों के मरने की सूचना है पर मुआवजा के लिए आवेदन प्राप्त नदी हैं। जबकि वर्ष 2024 में  6 लोगों की मुआवजा दिया गया है।

Related Articles