सिपाही से बीबी के अफेयर पर पति ने दे दी जान, मौत चुनने से पहले पति ने गुमटी की दीवार पर लिखी सिपाही और बीबी की पूरी कारस्तानी
The husband committed suicide because of his wife's affair with a constable. Before choosing death, the husband wrote all the details of the constable and his wife on the wall of the kiosk.

Crime News : सिपाही और पत्नी के अफेयर से परेशान होकर पति ने जान जान दे दी। मौत को गले लगाने से पहले पति ने एक गुमटी में पत्नी और सिपाही के अवैध संबंधों की बात लखी। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। मामला यूपी के हरदोई का है, जहां पत्नी के सिपाही से अवैध संबंधों से परेशान होकर रंजीत यादव ने पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर गूलर के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
रंजीत ने गुमटी पर सिपाही का नाम लिखकर उसे अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रंजीत के शव की पड़ताल की तो उसके पास प्रभारी निरीक्षक को संबोधित एक प्रार्थना पत्र भी बरामद किया। इसमें पत्नी और सिपाही के अवैध संबंधों का उल्लेख है। पुलिस ने गुमटी पर लिखी लाइनों को मिटवा दिया।
इधर घटना के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के स्वजन से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। टड़ियावां के ग्राम हरिहरपुर के रंजीत यादव खेती करते थे। उनके पिता सुरेश सिंह गांव में ही पुलिस चौकी के बाहर बैठकर फरियादियों के प्रार्थना पत्र लिखा करते थे।
रंजीत भी कभी-कभार प्रार्थना पत्र लिखते थे। रंजीत ने शनिवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार की सुबह रंजीत का शव चौकी से करीब 100 मीटर दूरी पर गूलर के पेड़ में फंदे से लटका मिला। रंजीत ने फांसी लगाने से पहले गुमटी पर अपनी मौत का कारण लिखा। गुमटी पर लिखा मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है। एक कागज पर प्रभारी निरीक्षक के लिए प्रार्थना भी लिखा था।
प्रार्थना पत्र रंजीत के नाम से ही था। प्रार्थना पत्र में लिखा… पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी से उसकी भैंस चोरी हो गई थी। चौकी में तैनात सिपाही शेष कुमार ने पत्नी को भैंस दिलाने का आश्वासन देकर संबंध बनाए। फांसी लगाने के एक दिन पहले 26 जुलाई को उसने पत्नी को शेष कुमार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने पुलिस चौकी पर जाकर सिपाही की करतूत की सूचना दी तो सिपाही ने धक्का देकर भगा दिया। पुलिस ने गुमटी पर लिखा मिटवाकर प्रार्थना को कब्जे में लिया है।